IPL 2025 फिर से शुरू करने के विकल्प पर आज होगी बात, BCCI अधिकारी का बड़ा बयान
IPL 2025 फिर से शुरू करने के विकल्प पर आज बात करेगा बीसीसीआई। ये बात बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कही है। भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच त्वरित संघर्ष विराम की घोषणा के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि बोर्ड के अधिकारी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल रविवार 11 मई को इस सस्पेंड टी20 लीग के बाकी मैच कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित कार्यक्रम पर बात करेंगे। पहलगाम आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के युद्ध में बदलने के आसार को देखते हुए आईपीएल शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।
बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों में शामिल राजीव शुक्ला ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘युद्ध थम गया है। नए हालात में बीसीसीआई पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद रविवार को फैसला लेंगे। देखते हैं कि टूर्नामेंट पूरा कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम क्या हो सकता है।’’ ऐसी अटकलें थीं कि लीग चेन्नई, बेंगलुरू या हैदराबाद जैसे दक्षिण भारत के किसी शहर में पूरा कराया जा सकता है, लेकिन शुक्ला ने कहा कि सैन्य टकराव जारी रहने पर ऐसा हो सकता था।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर युद्ध चल रहा होता तो वह विकल्प था। कई विकल्पों पर बात की गई है। संघर्ष विराम की घोषणा अभी हुई है। हमें थोड़ा समय दीजिए। उसके बाद ही फैसला लिया जायेगा।’’ अभी टूर्नामेंट के 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ्स के मैच बाकी हैं। विभिन्न टीमों के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट चुके हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने उम्मीद जताई कि धर्मशाला को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर जहां आईपीएल के बाकी मैच होने थे, प्रसारक और प्रोडक्शन टीमों को रुकने के लिए कहा गया है।
सूत्र ने कहा ,‘‘ब्रॉडकास्टर्स ने शुरूआत में बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में अपनी प्रोडक्शन ईकाई को रुकने के लिए कहा था। अब संघर्ष विराम की घोषणा के बाद सभी मूल आयोजन स्थलों पर भी ऐसे ही निर्देश दे दिए गए हैं। उम्मीद है कि धर्मशाला को छोड़कर बाकी मैच वहीं होंगे, जहां होने थे।’’ रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स फिर से खेला जा सकता है, जो बीच में रोक दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।