INDW vs SLW captain Harmanpreet Kaur express her concerns about indian women pacers injuries वनडे विश्व कप से पहले हरमनप्रीत को सता रही इस चीज की टेंशन, फाइनल जीतने के बाद बताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs SLW captain Harmanpreet Kaur express her concerns about indian women pacers injuries

वनडे विश्व कप से पहले हरमनप्रीत को सता रही इस चीज की टेंशन, फाइनल जीतने के बाद बताया

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया है। हालांकि उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर चिंता व्यक्त की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
वनडे विश्व कप से पहले हरमनप्रीत को सता रही इस चीज की टेंशन, फाइनल जीतने के बाद बताया

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को अपनी तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सहयोगी स्टाफ वनडे विश्व कप से पहले इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहा है। हरमनप्रीत ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में श्रीलंका पर भारत की 97 रन की जीत के बाद यह बात कही।

पुरस्कार वितरण समारोह में हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे पूरी टीम पर गर्व है, विशेषकर बल्लेबाजों पर। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। हम टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमने जिस तरह का खेल दिखाया उससे हम काफी खुश हैं।’’

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 245 रन पर ढेर कर दिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना दिन की सबसे बड़ी स्टार रहीं जिन्होंने शानदार शतक जड़कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, अमनजोत कौर और हरमनप्रीत जैसी खिलाड़ियों ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम कभी भी सुधार करना बंद नहीं कर सकते। बहुत सारे विभाग हैं जहां हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण। हमारी तेज गेंदबाज चोटिल होती रहती हैं। यह ऐसी चीज है जिसका हमें ध्यान रखना होगा। कोच इस पर काम कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें:PSL के विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान ने किया गुमराह, ड्रोन हमले की बात छिपाई

उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति और मेरे अलावा अन्य बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बहुत सकारात्मक था। स्नेह राणा ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह भी बहुत सकारात्मक था। बात करने के लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं लेकिन अभी मैं इस पल का आनंद लेना चाहती हूं।’’ स्नेह को 15 विकेट लेने के लिए सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि मंधाना को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |