sachin tendulkar once predicted that virat kohli and rohit sharma can break his 100 international centuries record कोहली-रोहित के जाने पर तेंदुलकर का सौ शतकों का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल? क्रिकेट के भगवान ने खुद की थी ये भविष्यवाणी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sachin tendulkar once predicted that virat kohli and rohit sharma can break his 100 international centuries record

कोहली-रोहित के जाने पर तेंदुलकर का सौ शतकों का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल? क्रिकेट के भगवान ने खुद की थी ये भविष्यवाणी

सचिन तेंदुलकर ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि उनके सौ शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं, लेकिन इन दोनों दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल लग रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
कोहली-रोहित के जाने पर तेंदुलकर का सौ शतकों का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल? क्रिकेट के भगवान ने खुद की थी ये भविष्यवाणी

अगर कोई खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का सौ अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकता था तो वह विराट कोहली थे और अब उनके टेस्ट प्रारूप से संन्यास के बाद लगता है कि शायद ही कभी यह रिकॉर्ड टूटे। तेंदुलकर के सौ शतक पूरे होने के बाद 2012 में एक सम्मान समारोह में जब उनसे पूछा गया कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो उन्होंने बेहिचक दो नाम लिये थे ,‘ विराट कोहली और रोहित शर्मा।’ दोनों ने इसकी उम्मीदें भी अपने शानदार टेस्ट करियर से जगाई थी लेकिन पिछले एक सप्ताह के भीतर रोहित और विराट दोनों ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ले ली। पिछले साल दोनों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब सिर्फ वनडे प्रारूप खेलेंगे।

तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 और 463 वनडे में 49 शतक बनाए थे। वहीं कोहली ने 123 टेस्ट में 30, 302 वनडे में 51 और 125 टी20 मैचों में एक शतक बनाया है और सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं। पूर्व कप्तान रोहित ने टेस्ट में 12, वनडे में 32 और टी20 में पांच समेत कुल 49 शतक लगाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में तेंदुलकर और कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71), श्रीलंका के कुमार संगकारा (63), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (62) और हाशिम अमला (55), श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (54) क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

कोहली के समकालीन इंग्लैंड के जो रूट (53), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ(48) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (48) भी करियर की ढलान पर हैं और उनके भी शतकों के शतक तक पहुंचने की संभावना नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:DGMO राजीव ने किया कोहली का जिक्र? प्रेस कॉन्फ्रेंस मे लिली- थॉम का दिया उदाहरण

36 वर्ष के कोहली की बात करें तो उनकी 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप में खेलने की प्रबल संभावना है । उससे पहले भारत को 27 वनडे ही खेलने हैं जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त सितंबर में तीन मैचों की सीरीज शामिल है।

एशिया कप के बाद अक्तूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद नवंबर दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। इनके अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी एक दिवसीय श्रृंखलायें खेलनी हैं। इनमें देखना होगा कि कोहली विश्व कप से पहले कितनी द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलते हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |