IPL 2025 Schedule LIVE: BCCI ने तैयार किए हैं 3 रिवाइज्ड शेड्यूल, सरकार से मिलेगी हरी झंडी तो… IPL 2025 revised Schedule LIVE Updates after league suspended for week IPL Playoffs and Final Venue and dates - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIPL 2025 Schedule LIVE: BCCI ने तैयार किए हैं 3 रिवाइज्ड शेड्यूल, सरकार से मिलेगी हरी झंडी तो…

IPL 2025 Schedule LIVE: BCCI ने तैयार किए हैं 3 रिवाइज्ड शेड्यूल, सरकार से मिलेगी हरी झंडी तो…

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान आज हो सकता है। टूर्नामेंट फिर से 16 मई से शुरू हो सकता है। पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग में।

IPL 2025 Schedule LIVE: BCCI ने तैयार किए हैं 3 रिवाइज्ड शेड्यूल, सरकार से मिलेगी हरी झंडी तो…

IPL 2025 Schedule LIVE Updates

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Mon, 12 May 2025 01:38 PM
हमें फॉलो करें

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा घोषित किया जा सकता है। आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब सीजफायर का ऐलान हो गया है तो बीसीसीआई टूर्नामेंट के रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान आज कर सकती है। आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच फिर से 16 मई से शुरू हो सकते हैं। इस सीजन 12 लीग मैच और फाइनल समेत प्लेऑफ्स के चार मैच बाकी हैं। पहले ये टूर्नामेंट 25 मई को समाप्त होना था। कोलकाता में फाइनल खेला जाना था, लेकिन अब ये टूर्नामेंट मई के आखिर तक चल सकता है और फाइनल का वेन्यू भी बदला जा सकता है। आईपीएल 2025 की अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग में।

12 May 2025, 01:38:58 PM IST

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: 3 शहरों में भी हो सकता है IPL

देश के दक्षिणी भाग में IPL 2025 के बाकी बचे मैच खेले जा सकते हैं। हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में इनका आयोजन हो सकता है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो तीनों संबंधित राज्य संघों को अभी तक बीसीसीआई से कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है।

12 May 2025, 01:15:27 PM IST

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: नहीं खेला जाएगा पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच

पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच जो ब्लैकआउट के कारण रद्द हो गया था। वह आगे नहीं खेला जाएगा। सिर्फ 16 मैचों के साथ टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा। इस तरह की जानकारी सामने आई है।

12 May 2025, 12:21:16 PM IST

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: विराट कोहली का रिटायरमेंट

आईपीएल 2025 के रिवाइज्ड शेड्यूल की खबरों के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा की तरह उन्होंने भी इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है।

12 May 2025, 11:18:27 AM IST

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: गुजरात ने शुरू कर दी है ट्रेनिंग

जैसे ही सीजफायर का ऐलान हुआ और आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने की आहट शुरू हुई तो गुजरात टाइटन्स ने अपनी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस अहमदाबाद में शुरू कर दी। रविवार को सभी खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे और अभ्यास किया।

12 May 2025, 10:41:48 AM IST

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: BCCI ने 3 शेड्यूल किए हैं तैयार

रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की आज आईपीएल 2025 के शेड्यूल को लेकर मीटिंग होनी है। तीन शेड्यूल तैयार किए गए हैं। इनमें एक शेड्यूल है कि सभी वेन्यू पर बाकी के मुकाबले खेले जाएंगे, जहां-जहां खेले जाने थे। दूसरा और तीसरा शेड्यूल कम मैदानों के साथ टूर्नामेंट को आयोजित करने का है। सरकार की अनुमति के बाद आज शेड्यूल सामने आ सकता है।

12 May 2025, 10:39:28 AM IST

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: 16 मई से फिर शुरू हो सकता है आईपीएल

IPL 2025 के बाकी बचे मैच फिर से 16 मई से शुरू हो सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए टूर्नामेंट स्थगित किया था। ऐसे में वीकेंड को देखते हुए शुक्रवार 16 मई से टूर्नामेंट फिर से शुरू हो सकता है।

12 May 2025, 09:43:35 AM IST

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: फाइनल के वेन्यू में बदलाव की संभावना

आईपीएल 2025 का फाइनल पहले कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन अब बदलते परिदृश्य में इसे अहमदाबाद शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक ऐलान अभी इस पर होना है, लेकिन रिपोर्ट्स में अहमदाबाद का नाम ही सामने आ रहा है।

12 May 2025, 09:29:09 AM IST

IPL 2025 Schedule LIVE Updates: आज आ सकता है शेड्यूल

आईपीएल 2025 के रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान आज हो सकता है। टूर्नामेंट फिर से 16 मई से शुरू हो सकता है। पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग में।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |