2.5 करोड़ के 603 मोबाइल चोरी में गैंग गिरफ्तार, नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी
गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के कब्जे से 603 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनकी कुल कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो कंटेनर से मोबाइल फोन चोरी करने के संगठित अपराध में लिप्त था। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के कब्जे से 603 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनकी कुल कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद दुबे (फर्रूखाबाद), अभिषेक चौहान (एटा) और सिमरन सैठी (नई दिल्ली) शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी 11 मई को ग्राम झट्टा रेलवे अंडरपास के पास से हुई। पुलिस के अनुसार, जब कंटेनर वाहन कंपनियों से मोबाइल लेकर रवाना होते थे, तब आरोपी ड्राइवरों से सांठगांठ कर लेते थे। कंटेनर से कुछ मोबाइल कार्टन चुपचाप चोरी कर लेते और फिर पैकिंग की सील बदल दी जाती थी, जिससे कंपनी को शक न हो।
ये गिरोह चोरी किए गए फोन को नेपाल और बांग्लादेश भेजने की फिराक में थे। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने गिरोह का भंडा फोड़ दिया और गिरफ्तार करके सभी मोबाइल जब्त कर लिए। नोएडा पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग ने इससे पहले भी इसी तरीके से कई वारदातों को अंजाम दिया है। इस गिरोह के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। मामला संख्या 85/2025, धारा 306/61(2)/317(2) बीएनएस के तहत। और मामला संख्या 101/2025, आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत।