पाकिस्तान के पूर्व कोच शॉन टैट को बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी बड़ी जिम्मेदारी, 2027 रहेंगे टीम के बॉलिंग कोच
बांग्लादेश ने 17 मई से संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज से पहले शॉन टैट को अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह नवंबर 2027 तक ये जिम्मेदारी संभालेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। शॉन टैट का अनुबंध नवंबर 2027 तक होगा। वह आंद्रे एडम्स का स्थान लेंगे। टैट इस महीने के आखिरी में टीम के साथ शामिल होंगे। टैट ने एक दशक तक चले अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में 59 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 95 विकेट लिए है।
शॉन टैट वर्ष 2007 में क्रिकेट विश्वकप जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। एडम गिलक्रिस्ट के शानदार शतक ने ऑस्ट्रेलिया को 2007 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका पर जीत दिलाने में मदद की। टैट इससे पहले पाकिस्तान, वेस्टइंडीज (टेस्ट टीम) और अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में चटगांव किंग्स के मुख्य कोच भी थे।
अपनी नियुक्ति पर टैट ने मुख्य कोच फिल सिमंस के नेतृत्व में राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अभी बंगलादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ना अच्छा समय है। यह एक नए युग की तरह है। बांग्लादेश की हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज बराबर रही थी और उसे अभी संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भी खेलना है।
उन्होंने बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, लंका प्रीमियर लीग और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट की टीमों के साथ कोचिंग की भूमिकाएं भी निभाईं। टैट बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।