देर रात्रि आई तेज आंधी से बिजली गुल
Shamli News - रविवार देर रात तेज आंधी और बूंदाबांदी से आम की फसल को नुकसान हुआ। आंधी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बारिश नहीं हुई और गर्मी बरकरार रही।...

देर रात्रि आई तेज आंधी और बूंदाबांदी से गर्मी से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। रात्रि में तेज आंधी के साथ की शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से नागरिकों को परेशानियों का सामना भी करना पडा। बारिश न होने से गर्मी बरकरार रही। रविवार देर रात्रि करीब 9 बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी चली। तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी भी होने लगी। ऐसा अंदेशा लग रहा था कि झमाझम बारिश होगी, लेकिन कुछ समय बाद आंधी शांत होने के साथ साथ मौसम भी पूरी तरह से साफ हो गया।
तेज आंधी आने से कई स्थानों पर विद्युत फाल्ट आये जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही और भीषण गर्मी में बिजली न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। वही दूसरी ओर तेज आंधी से किसानों की आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। पेड पर लगे कच्चे काम टूटकर जमीन पर गिर पडे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।