गुरु अमर दास का गुरुपर्व धूमधाम से मनाया
झुमरी तिलैया के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु अमर दास जी का गुरुपर्व 11 मई को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया और गुरु जी के उपदेशों को याद किया गया। कार्यक्रम के अंत में गुरु...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु अमर दास जी का गुरुपर्व बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम 11 मई को आयोजित किया गया, जो कि नानकशाही कैलेंडर के अनुसार 29 वैसाख को होता है। सिखों के तीसरे गुरु, गुरु अमर दास जी का जन्मोत्सव हर वर्ष सिख समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें सभी सिख संगत उपस्थित हुए। आयोजन का शुभारंभ रेहरास साहिब जी के पाठ से हुआ, जिसके बाद ज्ञानी राजा सिंह ने संगत के साथ ऐतिहासिक कथाओं और गुरु अमर दास जी के उपदेशों को साझा करते हुए उनके अद्वितीय योगदान को याद किया।
कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया । गुरुद्वारा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि गुरु अमर दास जी ने सिख धर्म में कई महत्वपूर्ण सिद्धांत स्थापित किए और उन्होंने समाज में समानता और भाईचारे का संदेश फैलाया। गुरुपर्व सिख समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो उन्हें अपने गुरु के प्रति श्रद्धा प्रकट करने और उनके उपदेशों का पालन करने का प्रेरणा स्रोत बनता है। इस प्रकार झुमरी तिलैया में गुरु अमर दास जी का गुरुपर्व न केवल श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह सिख समुदाय की एकता और सामाजिक समरसता को भी दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।