Young Woman Shot Dead in Hardoi Love Affair Suspected हरदोई में शादी से दो पहले युवती की गोली मारकर हत्या, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsYoung Woman Shot Dead in Hardoi Love Affair Suspected

हरदोई में शादी से दो पहले युवती की गोली मारकर हत्या

Unnao News - हरदोई जिले में एक युवती को उसकी छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है, क्योंकि युवती की दो दिन बाद शादी होने वाली थी। परिवार में सनसनी फैल गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 13 May 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में शादी से दो पहले युवती की गोली मारकर हत्या

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में छत पर सो रही युवती की गोली मार का हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन जग गए तो हमलावर मकान का दरवाजा खोल कर भाग गए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवती की दो दिन बाद शादी होनी थी। वारदात से परिवार में सनसनी फैल गई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरेरा निवासी नौरंग पुत्र रामलाल अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व परिवार के साथ छत पर सो रहा था। तभी सुबह भोर के समय तीन बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आंखे खुल गई और परिवार के लोग जाग गए।

नौरंग के अनुसार अचानक गोली की आवाज सुनाई देने पर उठा तब देखा प्रेमचंद उर्फ कल्लू पुत्र अंगने व प्रेमचंद के चाचा का लड़का निवासी ग्राम बददा पुरवा पैदावाद कोतवाली शहर जिला कन्नौज नजर आए। उसकी बेटी संगीता उम्र 24 वर्ष को गोली मार कर दोनो गेट खोलकर भागने लगे। उनका पीछा करते हुए चिल्लाया तब तक हमलावर भाग निकले। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई, सीओ बिलग्राम तथा थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा मौके पर गए जांच पड़ताल की। थाना अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।