मेदांता में बुजुर्गों के इलाज को अलग से क्लीनिक
Lucknow News - उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेदांता अस्पताल ने जिरिटयाट्रिक क्लीनिक की शुरुआत की है। इस क्लीनिक में विशेषज्ञों की टीम बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखेगी। डॉ. रुचिता शर्मा के...

उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर मेदांता अस्पताल ने जिरिटयाट्रिक क्लीनिक की शुरुआत की है। यहां बुजुर्गों की सेहत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल विशेषज्ञों की टीम रखेगी। इस क्लीनिक को एल्डर केयर प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है। क्लीनिक की जिम्मेदारी डॉ. रुचिता शर्मा, डॉ. साक्षी मंचंदा और डॉ. इला पाण्डेय संभाल रहे हैं। डॉ. रुचिता ने बताया कि यूपी में वर्ष 2036 तक हर छठा व्यक्ति बुजुर्ग होगा। 30 प्रतिशत बुजुर्ग किसी न किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं। 16 प्रतिशत को दो और 6 प्रतिशत को तीन या उससे अधिक बीमारियां होती हैं।
हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गठिया और डिमेंशिया आम हैं। नई क्लीनिक में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, मनोरोग, पोषण और फिजियोथेरेपी जैसे विभागों के विशेषज्ञ एक साथ मिलकर काम करेंगे। 24 घंटे की हेल्पलाइन और हेल्थ बडीज की टीम भी बनाई गई है। जो मरीजों को दवाओं की याद दिलाने से लेकर घर पर विजिट तक की सेवा देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।