Medanta Hospital Launches Geriatric Clinic in Uttar Pradesh for Elderly Care मेदांता में बुजुर्गों के इलाज को अलग से क्लीनिक, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMedanta Hospital Launches Geriatric Clinic in Uttar Pradesh for Elderly Care

मेदांता में बुजुर्गों के इलाज को अलग से क्लीनिक

Lucknow News - उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेदांता अस्पताल ने जिरिटयाट्रिक क्लीनिक की शुरुआत की है। इस क्लीनिक में विशेषज्ञों की टीम बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखेगी। डॉ. रुचिता शर्मा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
मेदांता में बुजुर्गों के इलाज को अलग से क्लीनिक

उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर मेदांता अस्पताल ने जिरिटयाट्रिक क्लीनिक की शुरुआत की है। यहां बुजुर्गों की सेहत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल विशेषज्ञों की टीम रखेगी। इस क्लीनिक को एल्डर केयर प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है। क्लीनिक की जिम्मेदारी डॉ. रुचिता शर्मा, डॉ. साक्षी मंचंदा और डॉ. इला पाण्डेय संभाल रहे हैं। डॉ. रुचिता ने बताया कि यूपी में वर्ष 2036 तक हर छठा व्यक्ति बुजुर्ग होगा। 30 प्रतिशत बुजुर्ग किसी न किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं। 16 प्रतिशत को दो और 6 प्रतिशत को तीन या उससे अधिक बीमारियां होती हैं।

हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गठिया और डिमेंशिया आम हैं। नई क्लीनिक में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, मनोरोग, पोषण और फिजियोथेरेपी जैसे विभागों के विशेषज्ञ एक साथ मिलकर काम करेंगे। 24 घंटे की हेल्पलाइन और हेल्थ बडीज की टीम भी बनाई गई है। जो मरीजों को दवाओं की याद दिलाने से लेकर घर पर विजिट तक की सेवा देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।