63 वीं अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज
Moradabad News - 63 वीं अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज:: फोटो मुरादाबाद।9 वीं वाहिनी पीएसी में बरेली जोन की 63 वीं अंतर्जनपदीय तैराक

9वीं वाहिनी पीएसी में बरेली जोन की 63वीं अंतरजनपदीय तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का मंगलवार को रंगारंग आगाज हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जोन के 9 जिलों से दो सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह, सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया आदि ने गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद, बरेली, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बिजनौर की टीम ने शिरकत की है। वहीं पहले दिन फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, बैक स्ट्रोक, वाटर पोलो आदि इवेंट हुए। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इसके अलावा बुधवार को क्रॉस कंट्री स्पर्धा भी आयोजित होगी, जिसमें महिला धावक हिस्सा लेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।