सनबीम में पहले स्थान पर रही गुंचा
Ghazipur News - गाजीपर के सनबीम स्कूल महराजगंज में 10वीं और 12वीं के परिणाम शानदार रहे। 99.97 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की। 10वीं में गुन्चा राय ने 97 प्रतिशत और 12वीं में भूमि राय ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त...

गाजीपर। सनबीम स्कूल महराजगंज में 10वीं और 12 वीं के बेहतर परिणाम से शिक्षक सहित छात्रों में खुशी का माहौल है। इसमें कुल 99.97 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में उर्तीण हुए। इसमें 10 वीं में गुन्चा राय 97 प्रतिशत, आलेख सिंह 96.4 प्रतिशत, आदित्य उपाध्याय 96.6 प्रतिशत, वैभवी राय 95.8 प्रतिशत, प्रशांत सिंह यादव 95.6 प्रतिशत अंक पाये है। वहीं 12वीं में भूमि राय 94.8 प्रतिशत, संगिनी वर्मा 94 प्रतिशत, खुशी सिंह 93.6 प्रतिशत, अलिनी सिंह 93.4 प्रतिशत, स्मृति तिवारी 93.2 प्रतिशत, सृष्टि कुमारी 93.2 प्रतिशत, शिवांश राजपूत 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। निदेशक नवीन सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाई और माला पहनाकर स्वागत किया।
उन्होनें कहा कि छात्रों द्वारा उनके मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम रौशन हो रहा है। इसके लिए सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।