Urgent Call for Safety Measures at Golabazar Bridge Construction Site खोद कर छोड़ी गई सड़क दुर्घटना को दे रही दावत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUrgent Call for Safety Measures at Golabazar Bridge Construction Site

खोद कर छोड़ी गई सड़क दुर्घटना को दे रही दावत

Gorakhpur News - गोलाबाजार में उरुवा गोला राम जानकी सड़क मार्ग पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन गड्ढा बिना सुरक्षा संकेतक के खुला है। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने गड्ढे को घेरने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 14 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
खोद कर छोड़ी गई सड़क दुर्घटना को दे रही दावत

गोलाबाजार। उरुवा गोला राम जानकी सड़क मार्ग के गोला तहसील चौराहे पर पुलिया निर्माण किया जाना है। इसके लिए खोदी गई सड़क में सरिया डालकर गड्ढे को उसी तरह छोड़ दिया गया है। यहां न कोई संकेतक लगाया गया है और न तो उसको घेरा गया है। गड्ढा किसी बड़े हादसे का सबब बना हुआ है। सिकरीगंज से लेकर बडहलगंज राम जानकी सड़क मार्ग का चौड़ी कारण और उच्चीकरण हो चुका है। जगह-जगह जलनिकासी के लिए पहले से बनी पुलिया का भी चौड़ीकरण और उच्चीकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में गोला तहसील चौराहे के पास करीब चार माह से पुलिया का चौड़ीकरण और उच्चीकरण का कार्य चल रहा है।

लेकिन धीमी गति से कार्य कराए जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। एक साथ जब एल पी एम और एम सी ए के करीब चार दर्जन बसें छूटती है तो यहां रोजाना जाम लग जाता है। उपनगर के डॉ. अनिल तिवारी, प्राचार्य फूलचंद्र तिवारी, डॉ. बी के राय, मुख्य सेवक प्रदीप सिंह, डॉ. अंजनी कुमार पाठक आदि लोगों ने गड्ढा को रिफलेक्टर टेप से घेरने व संकेतक बोर्ड लगाने के साथ पुलिया निर्माण को पूर्ण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।