Pregnant woman raped in Rewa, Tantrik committed the crime by luring her with a special ritual रीवा में गर्भवती महिला से रेप, विशेष अनुष्ठान का झांसा देकर तांत्रिक ने की वारदात; पति को भेज दिया था बाहर, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Pregnant woman raped in Rewa, Tantrik committed the crime by luring her with a special ritual

रीवा में गर्भवती महिला से रेप, विशेष अनुष्ठान का झांसा देकर तांत्रिक ने की वारदात; पति को भेज दिया था बाहर

महिला जब तीन महीने की गर्भवती हुई तो तांत्रिक ने महिला को विशेष अनुष्ठान करने का झांसा दिया और उसे अनुष्ठान के लिए अपने घर में बुलाया, तांत्रिक की बातों में आकर गर्भवती महिला अपने पति के साथ विशेष अनुष्ठान के लिए तांत्रिक के घर पहुंच गई।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, रीवा, मध्य प्रदेशWed, 14 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
रीवा में गर्भवती महिला से रेप, विशेष अनुष्ठान का झांसा देकर तांत्रिक ने की वारदात; पति को भेज दिया था बाहर

मध्य प्रदेश के रीवा में एक तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक के बहाने तीन महीने की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी तांत्रिक ने झाड़-फूंक के दौरान विशेष अनुष्ठान करने की बात कहते हुए महिला के पति को बाहर भेज दिया। इसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी देते हुए सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बलात्कार की वारदात को अंजाम देने वाला आऱोपी तांत्रिक।

दरअसल यह पूरा मामला रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र का है जहां गांव की रहने वाली एक गर्भवती महिला के साथ उसी गांव के रहने वाले तांत्रिक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया। महिला गांव के ही एक तांत्रिक के यहां अपने पति के साथ झाड़-फूंक के लिए अक्सर जाया करती थी और लगातार उसके संपर्क में थी। महिला जब तीन महीने की गर्भवती हुई तो तांत्रिक ने महिला को विशेष अनुष्ठान करने का झांसा दिया और उसे अनुष्ठान के लिए अपने घर में बुला लिया, तांत्रिक की बातों में आकर गर्भवती महिला अपने पति के साथ विशेष अनुष्ठान के लिए तांत्रिक के घर पहुंची। जहां अनुष्ठान के बाद पानी उतारने के लिए तांत्रिक ने महिला के पति को कमरे से बाहर कर दिया, और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।

मामले की जानकारी देते हुए सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा।

घटना के बाद पीड़िता कमरे से बाहर निकली और उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन महिला को लेकर सगरा थाना पहुंचे, जहां पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बताई। जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी, रीवा

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|