India dominated Pakistan in the 4 day Operation Sindoor Pakistan suffered heavy losses NYT report reveals this truth 4 दिनों के संघर्ष में पाकिस्तान पर हावी था हिन्दुस्तान, पाक को भारी नुकसान: NYT की रिपोर्ट में खुली पोल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia dominated Pakistan in the 4 day Operation Sindoor Pakistan suffered heavy losses NYT report reveals this truth

4 दिनों के संघर्ष में पाकिस्तान पर हावी था हिन्दुस्तान, पाक को भारी नुकसान: NYT की रिपोर्ट में खुली पोल

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के करीब दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इससे बौखलाए पाक ने भारत पर हमला बोल दिया था।

Pramod Praveen भाषा, न्यूयॉर्कWed, 14 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
4 दिनों के संघर्ष में पाकिस्तान पर हावी था हिन्दुस्तान, पाक को भारी नुकसान: NYT की रिपोर्ट में खुली पोल

अमेरिका के अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में उपग्रहों से प्राप्त तस्वीरों के हवाले से कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि चार दिनों तक चले हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाने में भारत को ‘स्पष्ट बढ़त’ हासिल थी। खबर के अनुसार, हमलों से पहले और बाद की उपग्रह से प्राप्त ‘हाई-रिजॉल्यूशन’ की तस्वीरों में भारतीय हमलों से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को ‘स्पष्ट नुकसान’ दिखाई देता है।

खबर में कहा गया है, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चला सैन्य संघर्ष दो परमाणु संपन्न देशों के बीच आधी सदी में सबसे व्यापक लड़ाई थी। चूंकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की हवाई सुरक्षा का परीक्षण करने और सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया, इसलिए उन्होंने गंभीर नुकसान पहुंचाने का भी दावा किया।’’

इसमें कहा गया है कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से संकेत मिलता है कि हमले व्यापक थे, लेकिन नुकसान दावे के मुकाबले कहीं ज्यादा सीमित था। खबर में कहा गया है, ‘‘ऐसा लगता है कि ज्यादातर नुकसान भारत ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को पहुंचाया।’’ इसमें कहा गया है कि हाई-टेक युद्ध के नए युग में, तस्वीर द्वारा सत्यापित दोनों पक्षों द्वारा किए गए हमले सटीक रूप से लक्षित प्रतीत होते हैं।

भोलारी एयर बेस पर सटीक हमला

खबर में कहा गया है, ‘‘भारत को पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाने में स्पष्ट बढ़त मिली है, क्योंकि लड़ाई का दूसरा चरण प्रतीकात्मक हमलों और बल के प्रदर्शन से एक-दूसरे की रक्षा क्षमताओं पर हमलों में बदल गया।’’ भारत के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से 100 मील से भी कम दूरी पर स्थित भोलारी एयर बेस पर एक विमान हैंगर पर सटीक हमला किया है।

खबर में कहा गया है, ‘‘दृश्यों में हैंगर जैसी दिखने वाली चीज को स्पष्ट नुकसान दिखाई दे रहा है।’’ इसके अलावा नूर खान एयर बेस ‘‘शायद सबसे संवेदनशील सैन्य लक्ष्य था जिस पर भारत ने हमला किया।’’ नूर खान एयर बेस पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय और देश के प्रधानमंत्री के कार्यालय से लगभग 15 मील की दूरी पर है और पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार की देखरेख और सुरक्षा करने वाली इकाई से भी यह थोड़ी ही दूरी पर स्थित है।

कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर रनवे और अन्य सुविधाओं को निशाना बनाया

भारतीय सेना ने कहा कि उसने विशेष रूप से पाकिस्तान के कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर रनवे और अन्य सुविधाओं को निशाना बनाया था और इस रिपोर्ट में भी कहा गया है कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से नुकसान दिखा। इसमें कहा गया है कि इसके मद्देनजर 10 मई को पाकिस्तान ने रहीम यार खान हवाई अड्डे के लिए एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि रनवे क्रियाशील नहीं है।

ये भी पढ़ें:PM मोदी की नकल करने चले शहबाज शरीफ, पसरूर छावनी पहुंचकर सैनिकों से मिले
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने मानी ऑपरेशन सिंदूर में तबाही की बात, हर राज्य से पूछा- कितना नुकसान
ये भी पढ़ें:सीमा पर मिसाइल, इंटरनेट पर फेक न्यूज; भारत ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को दी मात
ये भी पढ़ें:भारत में अब बंद होगी पाक के 'भाईजान' की दुकान, नए संकट में तुर्की और अजरबैजान

सरगोधा हवाई अड्डे पर रनवे के दो हिस्सों पर हमला

भारतीय सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरगोधा हवाई अड्डे पर रनवे के दो हिस्सों पर हमला करने के लिए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया था। खबर में कहा गया है, ‘‘जिन स्थानों पर पाकिस्तान ने हमला करने का दावा किया है उसकी उपग्रह से प्राप्त तस्वीरें सीमित हैं और अभी तक पाकिस्तानी हमलों से हुए नुकसान को स्पष्ट रूप से नहीं दिखा पा रही हैं, यहां तक ​​कि उन ठिकानों पर भी जहां सैन्य कार्रवाई के पुख्ता सबूत थे।’’

पाक का दावा बिना सिर-पैर वाला

पाकिस्तानी अधिकारियों के इस दावे पर कि उनकी सेना ने भारत के उधमपुर एयर बेस को ‘नष्ट’ कर दिया है, खबर में कहा गया है कि ‘‘12 मई की तस्वीर में नुकसान नहीं दिख रहा है।’’भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए थे। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। पाकिस्तान के पसरूर और सियालकोट स्थित एयर बेस के रडार स्थलों को भी सटीक हथियारों से निशाना बनाया गया, जिससे भारी क्षति हुई।