pakistan accepts disaster loss in operation sindoor seeks detail from states पाकिस्तान ने मानी ऑपरेशन सिंदूर में तबाही की बात, हर राज्य से पूछ रहा- कितना नुकसान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan accepts disaster loss in operation sindoor seeks detail from states

पाकिस्तान ने मानी ऑपरेशन सिंदूर में तबाही की बात, हर राज्य से पूछ रहा- कितना नुकसान

पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान से भी रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट से पाकिस्तान सरकार यह नतीजा निकालेगी कि आखिर कितना नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से सभी राज्यों को ऐसा आदेश मिला है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने मानी ऑपरेशन सिंदूर में तबाही की बात, हर राज्य से पूछ रहा- कितना नुकसान

पहलगाम आतंकी हमलों के जवाब में भारत ने जो ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स की थीं, उससे हुए भारी नुकसान को पाकिस्तान भी दबी जुबान स्वीकार कर रहा है। अब पाकिस्तान की सरकार ने अपने सभी प्रांतों को आदेश दिया है कि वे भारत के हवाई हमलों में हुए नुकसान का आकलन करें। इस संबंध में पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान से भी रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट से पाकिस्तान सरकार यह नतीजा निकालेगी कि आखिर कितना नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से सभी राज्यों को ऐसा आदेश मिला है।

भारतीय सेना की ओर से कहा गया था कि रहीम यार खान बेस को कार्रवाई में नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पीओके से लेकर पंजाब तक में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया है। 6 और 7 मई की रात को हुए हमलों में मुरीदके से लेकर बहावलपुर तक को निशाना बनाया गया। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नुकसान हुआ तो वहीं मुरीदके में लश्कर के ठिकाने भी तबाह हुए। इनमें से एक आतंकी ठिकाना तो ऐसा भी था, जहां मुंबई आतंकी हमलों में शामिल अजमल कसाब को भी ट्रेनिंग दी गई थी। अब तक पाकिस्तान सरकार भारतीय हमलों में हुए नुकसान को नकार रही थी, लेकिन जब सभी राज्यों से रिपोर्ट मांग ली है तो साफ है कि बड़ा नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्की की भी निकाली हवा, दे दिया गहरा जख्म
ये भी पढ़ें:अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कर्नल सोफिया पर की टिप्पणी, महिला आयोग से तलब
ये भी पढ़ें:NDA के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुला रहे मोदी, ऑपरेशन सिंदूर पर देंगे क्या संदेश

स्थानीय प्रशासन से कहा गया है कि वह बताए कि भारत के हमलों में कितने घर तबाह हुए हैं। कितने लोगों की मौत हुई है और किन संस्थानों को नुकसान पहुंचा है। हर जिले के डिप्टी कमिश्नरों को यह रिपोर्ट तैयार करने को कगहा गया है। खासतौर पर घरों, स्कूलों और अस्पतालों में हुए नुकसान के आकलन की बात की गई है। सूत्रों का कहना है कि इन हमलों में कितने लोगों की मौत हुई है और कौन घायल हैं। इसकी पूरी सूची मांगी गई है। एक बार पूरी डिटेल आने के बाद जो लिस्ट तैयार होगी, उसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ भी साझा किया जाएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर लोगों के बचाव और पुनर्स्थापन की तैयारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।