Power Supply Disruption in Benipur Maintenance Work and Protests आज छह घंटे ठप रहेगी बिजली, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPower Supply Disruption in Benipur Maintenance Work and Protests

आज छह घंटे ठप रहेगी बिजली

बेनीपुर में बहेड़ा-सकरी मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के चलते 15 मई को सुबह 8 से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली कटने की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पिछले तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 15 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
आज छह घंटे ठप रहेगी बिजली

बेनीपुर। बहेड़ा-सकरी मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण चलने से विद्युत लाइन के रखरखाव कार्य शिवराम फिटर में 15 में को शुरू होगी। इसको लेकर 15 मई को दिन के 8 से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत एसडीओ सकरी सौरभ कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से 6 घंटा बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगा। सुबह 8 बजे से 2 बजे दिन तक नए गाड़े गए पोल पर तार चढ़ने आदि कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली की व्यवस्था दो सप्ताह तक प्रभावित किया जाएगा। तीन शराबी सहित चार को भेजा जेल बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस गिरफ्तार किये तीन शराबी सहित चार लोगों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने बताया कि बेनीपुर दीपा टोल में अतिक्रमण खाली करने गए प्रशासन पर पथराव मामले में राम गोविंद यादव को गिरफ्तार किया गया तथा सभी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है। वही शराब की नशे में अधलुआम निवासी संतोष राम एवं दीपक राम के अलावा बलहा निवासी सरोज कुमार हजारी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में भी सभी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है।बिजली उपभोक्ता करेंगे प्रदर्शन बेनीपुर। उमस भरी गर्मी में नवादा में बिजली आपूर्ति चरमराने से लोगों का गुस्सा उबाल पर है। उपभोक्ताओं ने इस समस्या को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय बेनीपुर का घेराव व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। प्रचंड धूप व असहनीय गर्मी में 24 घंटा में दर्जनों बार बिजली रानी घंटों नदारत रहती है। बिजली कटने से परेशान उपभोक्ताओं ने कई बार विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंगी। उपभोक्ता महेंद्र नारायण झा लाला, राघवेंद्र कुमार झा, बबीता कमल झा आदि ने आक्रोशित लहजे में कहा कि बीते तीन माह से दिन व रात में बिजली काटने का खेल असहनीय हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।