woman alleged her mother in law forced her to make physical relationship sex racket सास होटल में ले गई और शारीरिक संबंध बनाने को कहा, महिला का ससुराल वालों पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswoman alleged her mother in law forced her to make physical relationship sex racket

सास होटल में ले गई और शारीरिक संबंध बनाने को कहा, महिला का ससुराल वालों पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप

घटना को लेकर महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शादी 4 साल पहले हुई थी। आरोप है कि 3 माह से उसकी सास, पति व अन्य उससे जबरन देह व्यापार करा रहे थे। इसको लेकर आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
सास होटल में ले गई और शारीरिक संबंध बनाने को कहा, महिला का ससुराल वालों पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप

पटना में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, भैंसुर और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है। आरोप है कि महिला की सास मंगलवार को उसे पटना जंक्शन के समीप स्थित होटल ले गई थी। वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया।

किसी तरह वह वहां से भागी और जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट जाकर आपबीती सुनाई। आरपीएफ जवानों ने उसे रेल थाने में भेजा, जहां शून्य प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को महिला थाना भेजा गया। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शादी 4 साल पहले हुई थी। आरोप है कि 3 माह से उसकी सास, पति व अन्य उससे जबरन देह व्यापार करा रहे थे। इसको लेकर आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना में सुपारी किलिंग, घर में बैठे युवक को गोलियों से भून कर भागे किलर; हड़कंप
ये भी पढ़ें:चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने आरोपी को पीटा