खेत में काम कर रहे किसान पर जानलेवा हमला
मोदीनगर के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव चुड़ियाला में एक किसान पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया। पीड़ित अय्यूब ने बताया कि उसे राजू से विवाद हुआ था। हमले में अय्यूब गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राजू...

मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव चुड़ियाला में खेत में काम कर रहे किसान पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव चुड़ियाला निवासी अय्यूब ने बताया कि गांव निवासी राजू से 11 मई को विवाद हो गया था। उसका फैसला पुलिस चौकी में हो चुका है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार को वह खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच राजू साथियों के साथ धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर भोजपुर थाने में तहरीर दी है।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजू, शेखर, अक्षय, पंकज, प्रशांत, पौधा और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।