खेल-----बीकेटी और सेंट जेवियर्स बने चैम्पियन
Lucknow News - लखनऊ के बक्शी का तालाब इंटर कालेज की बालिका टीम ने जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स इंटर कालेज की रेड टीम विजेता रही। क्षेत्रीय...

लखनऊ, संवाददाता। बक्शी का तालाब (बीकेटी) इंटर कालेज की बालिका टीम ने जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई दो दिवसीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स इंटर कालेज की रेड टीम विजेता रही। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बालिका वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल की टीम उप विजेता और सेंट जेवियर्स इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में बक्शी का तालाब (बीकेटी) इंटर कालेज दूसरे और सेंट जेवियर्स इंटर कालेज ब्ल्यू तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में 13 और बालिका वर्ग में नौ टीमों के बीच लीग कम नाक आधार पर मुकाबले खेले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।