भीषण गर्मी में विकासनगर के विभिन्न क्षेत्रों में सात घंटे बिजली गायब
विकासनगर में गर्मी के कारण बिजली की कटौती हो रही है। ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत लाइनों की मरम्मत के चलते 7 घंटे बिजली बंद की जा रही है। उपभोक्ता इस कार्य को गलत समय पर मानते हैं, क्योंकि गर्मियों में...

बिजली लाइनों की मरम्मत के कारण विकासनगर में वर्तमान में अलग-अलग क्षेत्रों में सात घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे भीषण गर्मी में लोग सुबह से शाम तक गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में भीषण गर्मी शुरू होती ही ऊर्जा निगम की ओर से मरम्मत कार्य पर भी सवाल उठ रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि मार्च तक मरम्मत का कार्य हो जाना चाहिए, लेकिन ऊर्जा निगम को जब गर्मी शुरू हो जाती है तब जाके मरम्मत की याद आती है। दरअसल, विकासनगर क्षेत्र में वर्तमान में ऊर्जा निगम विकासनगर क्षेत्र में विद्युल लाइनों की मरम्मत का कार्य कर रहा है।
11 केवी फीडरों में बेयर कंडक्टर को एएएसी में बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए ऊर्जा निगम ने अलग-अलग दिन विभिन्न क्षेत्रों में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली कटौती जा रही है। इस समय विकासनगर में तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर चल रहा है। ऐसे में बिजली न होने से दिनभर लोग गर्मी से बिलबिला रहे हैं। खासकर बिजली न होने से छोटे बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। बुधवार को कटापत्थर,डाकपत्थर, शिवपुरी,जमुना खादर फीडर पर मरम्मत के चलते लाईनजीवनगढ़, मेहूंवाला खलसा, तेलपुर, अंबाडी, डाक्टरगंज, बाड़वाला, राजावाला, कटापत्थर, तौलीभूड, मदरसू, मटोगी आदि क्षेत्रों में लोग गर्मी से परेशान रहे। वहीं आज बरोटीवाला फीडर में काम किया गया। जिसके कारण बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर, मलूकावाला, गोकुलवाला, लालढांग आदि की लगभग 25 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। अगले तीन 16,17 और 18 मई को भी विकासनगर मेन मार्केट के साथ ही बुलाकीवाला, दिनकर विहार, कोतवाली रोड, भोजावाला, बदामावाला, पश्चिमीवाला, अस्पताल रोड, कोतवाली रोड में बिजली गुल रहेगी। जिसके कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। --------- भीषण गर्मी में मरम्मत के काम से उपभोक्ताओं में आक्रोश अक्सर, ऊर्जा निगम मरममत का कार्य जनवरी से लेकर मार्च तक करता है। ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन वर्ततान में भी विकासनगर क्षेत्र में सात घंटे बिजली कटौती की जा रही है। इस भीषण गर्मी में मरम्मत का कार्य करने से उपभोक्ता ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उपभोक्ता राकेश भट्ट, अनिल, जसवंत सिंह, सरस्वती देवी, आदि का कहना है कि निगम को मरम्मत का कार्य तय समय जनवरी से मार्च तक पूरे कर लेने चाहिए। ताकि उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानी न हो। ऊर्जा निगम के सूत्रों की माने तो विभाग यह इसलिए भी करता है ताकि गर्मी में अचानक बढ़े लोड को कम किया जा सके और ऊर्जा की बचत हो सके। इसलिए कुछ कार्य विभाग की ओर से मार्च तक पूरे किए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी कार्यों को जारी रखा जाता है। हालांकि ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि लगातार लोड बढ़ रहा है। इसलिए मरम्मत का कार्य जारी रखना विभाग की मजबूरी होती है। ताकि एक साथ उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करने पड़े। अगर ज्यादा गर्मी पड़ती है तो विभाग मरम्मत का कार्य रोक लेगा। ------------ दिन प्रतिदिन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। जिससे लाइनों पर लोड लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके कारण मरम्मत का कार्य जरूरी है। ऐसा न होने पर लाइनों पर लोड बढ़ने से समस्या आ सकती है। कुछ कार्य फरवरी मार्च में किए थे। 11 केवी फीडरों में बेयर कंडक्टर को एएएसी में बदलने का कार्य पाइप लाइन में था। इसलिए वर्तमान में इस कार्य को किया जा रहा है। ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो। अगर गर्मी ज्यादा बढ़ती है तो काम को रोक दिया जाएगा। अमित सक्सेना, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम विकासनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।