Aligarh Dispute Over Wheelchair Collision Leads to Assault and Injuries मेडिकल में व्हील चेयर टकराने पर विवाद, मारपीट, सिर फाड़ा, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Dispute Over Wheelchair Collision Leads to Assault and Injuries

मेडिकल में व्हील चेयर टकराने पर विवाद, मारपीट, सिर फाड़ा

Aligarh News - - सिविल लाइन क्षेत्र के जेएन मेडिकल कालेज में हुई घटना - पुलिस ने पांच

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल में व्हील चेयर टकराने पर विवाद, मारपीट, सिर फाड़ा

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में व्हील चेयर टकराने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। हमलावरों ने मारपीट कर युवक का सिर फोड़ दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सर सैयद नगर निवासी शारिब ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बुधवार को उनके भतीजे की तबियत खराब थी। जिसे वह मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में दिखाने गए थे। रात करीब सात बजे वह अपने साथी अधिवक्ता अब्दुल कादिर और विनय यादव के साथ इमरजेंसी से बाहर निकल रहे थे।

तभी एक व्हील चेयर से टकरा गए। विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। तभी एक हमलावर ने लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया। जिसमें शारिब का सिर फट गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आमिर, इमरान अकील अहमद और रजिया सुल्ताना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजवीर सिंह परमार ने बताया कि व्हील चेयर टकराने पर विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।