70 करोड़ से होगा रुद्र-बिलास सहकारी चीनी मिल का आधुनिकीकरण
Rampur News - किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, रुद्र-बिलास सहकारी चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए 70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे प्लांट की क्षमता और चीनी उत्पादन में सुधार...

70 करोड़ से होगा रुद्र-बिलास सहकारी चीनी मिल का आधुनिकीकरण होगा। किसान लंबे समय से इस सहकारी चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग कर रहे थे। जिसको अब शासन ने पूरा कर दिया है। डीएम ने बताया कि मिल के आधुनिकीकरण के लिए 70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिससे प्लांट के क्षमता उपयोग, चीनी परता आदि में सुधार होगा। किसानों को गन्ना पेराई के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में रूद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल की प्रबंध कमेटी की बैठक हुई। जिसमें पेराई सत्र 2025-26 में क्रय-केन्द्र मनुआपट्टी-द्वितीय जो निजी क्षेत्र की चीनी मिल बहेड़ी को अभ्यर्पित किया जाता है को चीनी मिल-बिलासपुर को सुरक्षित किए जाने, मुख्य राजमार्ग से मेन गेट तक आरसीसी अथवा डामरीकृत रोड निर्माण के अतिरिक्त प्रशासनिक भवन में किसानों तथा कर्मचारियों के पानी पीने के लिए हैंडपंप पर सबमर्सिबल वाटर कूलर व आरओ लगाने से संबंधित प्रस्ताव को पास किया गया।
डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी संचालकों को स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में जिले में साठा धान की बुवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संचालकों से अपील की कि जिले में अधिक से अधिक गन्ने की बुवाई करें। डीएम ने यह भी अवगत कराया कि चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए शासन स्तर पर 70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिससे प्लांट के क्षमता उपयोग, चीनी परता आदि में सुधार होगा। डीएम ने चीनी मिल के तकनीकी अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि ऑफ सीजन के अंतर्गत प्लांट में मरम्मत व रख-रखाव का कार्य उच्च गुणवत्तापरक सम्पादित कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में सचिव/प्रधान प्रबंधक आरके जैन, उप सभापति मोहन सिंह और तजेंद्र सिंह, संचालक दयाराम, भोलानाथ, रूकम सिंह, रेशम सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, कमलजीत कौर सहित मुख्य गन्ना अधिकारी डा. उपेंद्र कुमार, मुख्य अभियन्ता महेंद्र प्रसाद, मुख्य रसायनविद् अमलेश कुमार व अन्य चीनी मिल के कर्मी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।