Fast-Track Selection Process for ASHA Workers in Sultanaganj आशा चयन प्रक्रिया में आई तेजी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFast-Track Selection Process for ASHA Workers in Sultanaganj

आशा चयन प्रक्रिया में आई तेजी

सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में आशा चयन की प्रक्रिया में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
आशा चयन प्रक्रिया में आई तेजी

सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में आशा चयन की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर कुंदन भाई पटेल ने बताया कि प्रखंड में 84 आशा का चयन 31 मई तक किए जाने का निर्देश प्राप्त है। इसको लेकर चयन प्रक्रिया में तेजी ला दी गई है। पंचायत के मुखिया को 10 दिनों के अंदर मापदंड के अनुसार आशा चयन हेतु आम सभा की तिथि निर्धारित कर सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु लिखा गया है। साथ ही आशा फैसिलिटेटर को निर्देश दिया गया है की आशा के चयन में आम सभा को सहयोग करने हेतु प्रत्येक पंचायत स्तर पर आशा फैसिलिटेटर को समन्वयक के रूप में नामित किया गया है।

समन्वयक को संबंधित गांव के समूह को नियमानुसार आम सभा आयोजित करने की जिम्मेवारी दी गई है।उनके द्वारा संबंधित गांव में जाकर ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक आयोजित कर उनको आशा के कार्यों, दायित्वों और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा करने। प्रत्येक गांव में इस प्रकार की कम से कम दो या तीन बैठक करने, उनके कार्य क्षेत्र में पढ़ने वाली आशा के रिक्त पद पर चयन हेतु जल्द से जल्द आमसभा आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।