Mitchell Starc Irked By Unwanted Attention At Delhi Airport Loses Cool says Go Away एयरपोर्ट पर मिचेल स्टार्क का वीडियो बना रहा था शख्स, पेसर ने परेशान होकर कह दी ये बात, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Mitchell Starc Irked By Unwanted Attention At Delhi Airport Loses Cool says Go Away

एयरपोर्ट पर मिचेल स्टार्क का वीडियो बना रहा था शख्स, पेसर ने परेशान होकर कह दी ये बात

मिचेल स्टार्क जब दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाले थे तो डिपार्चर सेक्शन में उनको एक फैन ने स्पॉट किया था। ये शख्स वीडियो बना रहा था, जिससे स्टार्क नाखुश थे और उन्होंने उसे दूर जाने के लिए कहा था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट पर मिचेल स्टार्क का वीडियो बना रहा था शख्स, पेसर ने परेशान होकर कह दी ये बात

दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए मिचेल स्टार्क की वापसी का इंतजार है। मिचेल स्टार्क शायद ही आईपीएल के स्थगित होने के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने एयरपोर्ट के डिपार्चर सेक्शन में तेज गेंदबाज को देखा तो उसने वीडियो बनाई। ये वीडियो उस समय का लगता है, जब वे भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के कारण स्थगित हुए आईपीएल के बाद भारत छोड़कर जा रहे थे।

इस तनावपूर्ण स्थिति में एक व्लॉगर ने मिचेल स्टार्क का ध्यान खींचने की कोशिश की, लेकिन वह स्पष्ट रूप से खुश नहीं थे। फैन ने जैसे ही स्टार को देखा, उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने उसे साफ तौर पर 'दूर चले जाने' को कहा। आप वायरल वीडियो में भी सुन सकते हैं। व्लॉगर कहता है कि हैलो सर...इस पर स्टार्क इशारा करते हैं कि जाओ यहां से। इसके बाद शख्स कहता है कि अभी हमारे सामने खड़े हैं मिचेल स्टार्क...अभी आपको दिखाते हैं...इसके बाद स्टार्क का रिऐक्शन आता है गो अवे...

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो आईपीएल 2025 के बाकी बचे सत्र के लिए जैक फ्रैजर मैकगर्क टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, उनका जाना इतना दिल्ली को नहीं खलेगा, क्योंकि वे 6 मैचों में 55 रन ही बना पाए थे। अगर मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 के शेष भाग के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका होगा, जो इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 से बाहर है। 11 मैचों में टीम 6 मुकाबले जीतकर 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम का एक मुकाबला रद्द भी हो गया था, जबकि पंजाब किंग्स के साथ मैच टीम का फिर से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।