वज्रपात से शहीद हुए सीआरपएफ के द्वितीय कमान अधिकारी - एसपी
15 मई को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान, छोटानागरा क्षेत्र में बारिश और वज्रपात से सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एम० प्रोबो सिंह की मृत्यु हो गई। अन्य...

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी ) के विरुद्ध अभियान के दौरान 15 मई को संध्या लगभग 05.30 बजे छोटानागरा थानान्तर्गत बलिबा के आस-पास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हो गया। जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एम० प्रोबो सिंह, सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल एवं जिला पुलिस बल के सअनि सुरेश भगत एवं सअनि चंदलाल हांसदा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ईलाज के क्रम सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एम० प्रोबो सिंह द्वारा निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी। उन्होंने कहा कि झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बल द्वितीय कमान अधिकारी एम० प्रोबो सिंह को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते है। जख्मी सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, सअनि सुरेश भगत एवं सअनि चंदलाल हांसद की स्थिति स्थिर है, जो सेल अपस्ताल किरीबुरू एवं टाटा मेन अपस्ताल, नोवामुण्डी में ईलाजरत थे ।पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हेलीकॉप्टर के माध्यम से उक्त जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा एवं कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बटालियन , 209 बटालियन , झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26 , 60, 134 , 174, 193 , 197 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में 04 मार्च से एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। इसी अभियान के दौरान 15 मई को तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।