Power Outage Troubles Over 300 000 Consumers Due to Cable Fire and Technical Failures तीन लाख से अधिक उपभोक्ता कटौती से परेशान रहे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Outage Troubles Over 300 000 Consumers Due to Cable Fire and Technical Failures

तीन लाख से अधिक उपभोक्ता कटौती से परेशान रहे

Lucknow News - शुक्रवार को एबीसी केबिल में आग और तकनीकी खराबियों के कारण तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे, विशेषकर जिनके पास इन्वर्टर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
तीन लाख से अधिक उपभोक्ता कटौती से परेशान रहे

एबीसी केबिल जलने से लेकर उपकेंद्र में आई तकनीकी खराबी से बिजली न आने के कारण शुक्रवार को लोग परेशान रहे। अचानक आए फाल्ट की मरम्मत के चलते भी घंटों बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता त्रस्त हो गए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आई इन खराबियों के कारण तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। मुंशीपुलिया खंड के सेक्टर 14 ओल्ड उपकेंद्र के चर्च रोड फीडर के तहत एबीसी केबल में गुरुवार की रात पौने बारह बजे आग लग गई। जिसके कारण इस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में एक घंटा बिजली आपूर्ति ठप रही। इंदिरा नगर खंड के सेक्टर 25 उपकेंद्र के कल्याणपुर फीडर के अंतगर्त एबीसी केबिल में गुरुवार की 11.45 बजे रात आग लगने से इससे जुड़े क्षेत्रों में दो घंटे तक बिजली नहीं आई।

रात को बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जिनके घरों में इंवर्टर नहीं था, उनकी नींद ही खराब हो गई। इंवर्टर होने के बावजूद कूलर न चलने से लोग ठीक से सो भी नहीं पाए। गोमती नगर खंड के उपकेंद्र मंत्री आवास जंपर शुक्रवार की सुबह 5.45 बजे खराब हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली चली गई। इसे सही करने में लगभग आधा घंटा लगा। इंदिरा नगर से सटे पटेल नगर योजना टेलीफोन एक्सचेंज और आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार की शाम चार बजे अचानक बिजली गुल हो गई। बताया गया कि पॉलीटेक्निक फीडर में आई तकनीकि खराबी के कारण ही बिजली गुल हुई है। देर रात तक बिजली नहीं आने के कारण लोगों के घरों के इंवर्टर जवाब दे गए थे। जिसके कारण पंखे और बल्ब भी बंद हो गए। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे। बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हुई। अचानक आई खराबियों के चलते बिजली गुल होने से तीन लाख से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे। बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज के कारण भी लोग रात को ठीक से सो नहीं सके। सात घंटे नहीं आई बिजली मोहनलालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को भी फत्तेखेड़ा व कनकहा फीडर के दर्जनों गांवों की बिजली सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक बंद रही। बिजली विभाग भीषण पड़ रही गर्मी में बिजली के तारों को बदलने व मरम्मत का काम करवा रही है। जिसके कारण रोज बिना सूचना के दर्जनों गांवों की बिजली सुबह से बंद कर दी जा रही है। साथ इन्ड्रस्टियल फीडर की भी बिजली फाल्ट के चले दोपहर से लेकर शाम पांच बजे तक गुल रही। सुबह के समय सिसेड़ी क्षेत्र में भी फाल्ट के चलते कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।