National Dengue Day Awareness Programs Held Across District स्कूलों में पढ़ाया डेंगू से जन जागरूकता का पाठ, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsNational Dengue Day Awareness Programs Held Across District

स्कूलों में पढ़ाया डेंगू से जन जागरूकता का पाठ

Badaun News - राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मलेरिया विभाग और सहयोगी संस्थाओं ने स्कूलों में कार्यशालाएं कीं और शहर में पोस्टर लगाकर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 17 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में पढ़ाया डेंगू से जन जागरूकता का पाठ

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले भर में जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला मलेरिया विभाग और सहयोगी संस्था के द्वारा स्कूलों में जन जागरूकता कार्यशाला की गई तो वहीं शहर की गलियों में पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है। शुक्रवार 16 मई को जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग ने मिलकर डेंगू दिवस को मनाया है। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत द्वारा दिए गए निर्देशों पर फैमिली हेल्थ इंडिया की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। फैमली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक अनिरुद्ध सिंह,ब्लॉक कॉर्डिनेटर जितेंद्र कुमार एवं परमवीर सिंह व मलेरिया निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, तनवीर सिंह, सनी कुमार, जीशान अंसारी द्वारा ब्लॉक दातागंज के ग्राम सराय पिपरिया, ग्राम भटोली, ग्राम डहरपुर व ब्लॉक जगत के ग्राम उनौला, ग्राम मरई, ब्लॉक सालारपुर के ग्राम बिनावर के प्राथमिक विद्यालय में जन जागरूकता पर कार्यशाला की गई।

यहां स्कूलों में कार्यशाला कर छात्र-छात्राओं को डेंगू रोग से रोकथाम बचाव एवं नियंत्रण को जागरूक किया गया, ब्लॉक जगत के ग्राम उनौला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर डेंगू से बचाव के पोस्टर लगाए गए व पैंपलेट का वितरण किया गया। लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।