साड़ी की दुकान में हुई युवक की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Orai News - उरई में एक युवक की खरीदारी के दौरान दुकानदार और उसके कर्मचारियों ने पिटाई की। युवक को नशे में जानकर उन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,...
उरई। संवाददाता घण्टाघर के पास से गोपालगंज सब्जी मंडी की ओर जाने वाली पतली सी गली में शुक्रवार शाम को खरीदारी के लिए पहुंचे मुहल्ला सुशील नगर निवासी एक युवक की जमकर पिटाई की गई। दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले लड़कों ने युवक को नशे की हालत में जानकर खूब ठोंका पीटा और उसके कपड़े भी फाड़ डाले। किसी ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया। लेकिन कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। शहर के मुख्य घंटाघर के समीप स्थित पतली गली में साड़ी की एक चर्चित दुकान है। शुक्रवार शाम को एक युवक खरीददारी के लिए पहुँचा था।
दुकान के भीतर पहुचने के कुछ ही देर बाद युवक का दुकानदार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। फिर क्या था दुकान वाले गुप्ता और उनके साथ काम करने वाले लड़कों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। युवक अकेला था इसलिए वह एक साथ इतने लोगों का सामना नहीं। सरेआम हुई युवक की जूतमपैजार को लेकर दुकानदार द्वारा बताया गया कि युवक नशे में टल्ली था और फोकट में कपड़े ले जाना चाहता था। इसके अलावा वह गालियां दे रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।