Rain Threatens Santkabir Nagar Incomplete Drain Cleaning Poses Risk of Urban Flooding बरसात में नाले शहर के लिए बनेंगे मुसीबत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsRain Threatens Santkabir Nagar Incomplete Drain Cleaning Poses Risk of Urban Flooding

बरसात में नाले शहर के लिए बनेंगे मुसीबत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहरियों के लिए नाले बरसात में मुसीबत बन

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 17 May 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
बरसात में नाले शहर के लिए बनेंगे मुसीबत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहरियों के लिए नाले बरसात में मुसीबत बन जाएंगे। मई माह का एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी नालों की मुकम्मल सफाई व्यवस्था नहीं हुई है। जून महीने में बरसात दस्तक देगी तो समूचा शहर जलमग्न हो जाएगा। शहर से दूषित जल निकासी के लिए नाला प्रमुख स्रोत हुआ करते हैं। मोहल्ले में छोटी नालियों का निर्माण किया जाता है तो बडे पैमाने पर जल निकासी के लिए शहर के बाहर बड़ा नाला बनाया जाता हैं। गर्मी आते ही इन नालों की सफाई शुरू हो जाती है ताकि बरसात में जल निकासी समुचित तरीके से होती रहे।

मोती नगर चौराहे से लेकर गोला बाजार होते हुए बरदहिया बाजार तक जाने वाला बड़ा नाला अभी तक साफ नहीं हुआ है। समूचा नाला गंदगी से भरा है। बरदहिया बाजार से लेकर के इंडस्ट्रियल एरिया तक जाने वाला नाला भी कुछ इसी तरह का ही है। सबसे खराब स्थिति गोला बाजार शहर की है। सघन आबादी होने के साथ-साथ यहां पर दुकान भी खूब लगती हैं। पत्तल दोना से लेकर के पालीथिन तक नालों में छोड़ दिया जाता है। यही नाला चोक होने का कारण बनता है। शहर के अंदर नालियां खुली होने के कारण धूल गंदगी के साथ-साथ दूसरे पदार्थ भी नाली में आसानी से मिल जाते हैं। इसकी वजह से भी नाला चोक हो जाता है और बरसात के दिन में जल निकासी ठीक से नहीं हो पाती है। नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार भारती ने बताया कि अभियान चलाकर सभी नालों की सफाई की जाएगी बरसात के पहले शहर के सभी नाले दुरुस्त हो जाएंगे, ताकि शहरियों को जल निकासी के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।