हरिद्वार में भाजपा ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
हरिद्वार में भाजपा ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग हरिद्वार में भाजपा ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में शाम

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने शनिवार को शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। मायादेवी मंदिर प्रांगण से शुरू हुई यात्रा का समापन हरकी पैड़ी पर हुआ। यात्रा में एनसीसी के छात्र हाथों में 100 फीट लंबा तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारे लगाए। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और साधु संत यात्रा में शामिल हुए। सांसद बंसल ने कहा कि सेना के सम्मान में आगे चलकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में हर विधानसभा, हर वार्ड और गली-गली में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा का स्पष्ट संदेश है कि 140 करोड़ लोग एकजुट होकर भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।