बिजली ठीक करते समय संविदा कर्मी करंट से झुलसा
Sambhal News - बिचोला भूड़ चौराहे पर बिजली लाइन की मरम्मत करते समय संविदा पर कार्यरत लाइनमैन छोटेलाल उर्फ दुर्गेश को तेज करंट लग गया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे सीएचसी में भर्ती किया गया, फिर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज...

थाना क्षेत्र के बिचोला भूड़ चौराहे पर बिजली लाइन में आई खराबी को ठीक करते समय संविदा पर कार्यरत लाइनमैन को तेज करंट का झटका लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर अवस्था में घायल को पहले सीएचसी भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान छोटेलाल उर्फ दुर्गेश, निवासी गांव ढड़वारा के रूप में हुई है, जो संविदा पर लाइनमैन के रूप में कार्यरत है। शनिवार सुबह जब वह लाइन सुधारने गया, तभी अचानक बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे वह झुलस गया। घायल के पिता लालाराम ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि लाइन सुधार कार्य से पहले बिजली घर से विधिवत शटडाउन लिया गया था, इसके बावजूद लापरवाहीपूर्वक बिजली चालू कर दी गई, जिससे यह हादसा हुआ।
थाना पुलिस ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं परिजन और ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।