Farmer Shot Dead in Parbatta Suspected Extortion Motive गोली मारकर एक बुजुर्ग किसान की हत्या, परिजनों ने किया छह घंटे महेशखूंट-अगुवानी सड़क जाम, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFarmer Shot Dead in Parbatta Suspected Extortion Motive

गोली मारकर एक बुजुर्ग किसान की हत्या, परिजनों ने किया छह घंटे महेशखूंट-अगुवानी सड़क जाम

गोली मारकर एक बुजुर्ग किसान की हत्या, परिजनों ने किया छह घंटे महेशखूंट-अगुवानी सड़क जामगोली मारकर एक बुजुर्ग किसान हत्या, परिजनों ने किया

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 18 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
गोली मारकर एक बुजुर्ग किसान की हत्या, परिजनों ने किया छह घंटे महेशखूंट-अगुवानी सड़क जाम

परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत किसान जानकीचक गांव के वार्ड नंबर -21 निवासी मिश्री यादव के 55 वर्षीय पुत्र बाबूलाल यादव बताया जा रहा है क घटना का मुख्य कारण रंगदारी नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है क प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान बाबूलाल यादव सिराजपुर दियारा स्थित अपने खेत में बासा बनाकर खेतीबारी व मवेशी रखकर गुजारा कर रहे थे क शुक्रवार की रात पूर्व से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने किसान बाबूलाल यादव को मचान पर से उतरकर गोलियों से छलनी कर दिया क किसान बाबूलाल शौर्य के शरीर में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गोलियां दागे जाने की बात कही जा रही हैं क शनिवार की सुबह किसी ने घटना की सूचना परिजनों को दी क सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल से शव को लाकर रहीमपुर मोड़ के समीप अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क को जाम कर दिया क सड़क जाम की सूचना मिलते ही कई थाना की पुलिस जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किए, लेकिन वे लोग नहीं माने।

इसके बाद गोगरी के प्रभारी एसडीपीओ गोगरी त्रिलोकोनाथ मिश्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जाम से लगभग छह घंटे लोग परेशान रहे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि सहयोग करें प्रशासन बहुत जल्द इस घटना में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर करेंगे क घटना को लेकर कानूनी प्रक्रिया बाद जाम को हटा दिया गया। इस मौक़े पर बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता सहित कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थीं। बोले एसपी : घटना को लेकर गोगरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। हत्याकांड में एक संदिग्ध का नाम सामने आया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी द्वारा छापेमारी की जा रही है। राकेश कुमार, एसपी, खगड़िया। फ़ोटो : 5 कैप्शन :परबत्ता : शनिवार को सड़क जाम कर रहे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को समझाती पुलिस। गले मे फंदा लगाकर बदमाशों ने की दिनदहाड़े एक युवक की हत्या शहर के रिटायर्ड बांध के समीप पुलिस ने शव किया बरामद मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी हरदाशचक गांव निवासी कैलाश साह का पुत्र है रोहित कुमार घटना की जांच में जुटी पुलिस खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत रिटायर्ड बांध पास शनिवार को गले में फंदा लगाकर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी हरदाशचक गांव निवासी कैलाश साह का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जा रहा है। मृतक की मां बेबी देवी ने सदर अस्पताल में रोते- बिलखते बताया कि सुबह नौ बजे वह घर से निकला था। इसके बाद 10 बजे फोन किया तो रिसीव नही किया गया। बार-बार फोन करने के बाद भी नही रिसीव करने पर उसे किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी। दोपहर में गले मे बेल्ट लगा एक लाश मिलने की लोगों से सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंची। जहां शव को देखते ही वह बदहवाश हो गई। धीरे-धीरे सदर अस्पताल में उसके गांव से लोगों की भीड़ जुट गई। मृत युवक की मां ने बताया वह राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता था। एक माह पहले ही बेंगलुरु से घर आया था। अगले 19 मई को बेंगलुरु जाने के लिए उसने ट्रेन का टिकट कटवाया था। इससे पहले ही वह इस दुनिया को ही छोड़ गया। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि परिजनों द्वारा फिलहाल घटना को लेकर आवेदन नही दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। बोले एसपी : सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना की टीम द्वारा घटना की छानबीन करते हुए विभिन्न पहलूओं पर छानबीन करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। जल्द घटना का उद्भेदन किया जाएगा। राकेश कुमार, एसपी, खगड़िया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।