mother and father killed daughter in nalanda owner killing in bihar बेटी अपनी पसंद के लड़के से करना चाहती थी शादी, गला दबा मार डाला; ऑनर किलिंग में मां-भाभी अरेस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmother and father killed daughter in nalanda owner killing in bihar

बेटी अपनी पसंद के लड़के से करना चाहती थी शादी, गला दबा मार डाला; ऑनर किलिंग में मां-भाभी अरेस्ट

पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका की मां और उसकी दो भाभियां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जबकि, पिता और उसके दोनों बेटे की तलाश की जा रही है। चौकीदार के बयान पर 15 मई को रहुई थाना में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, रहुई, नालंदाSun, 18 May 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
बेटी अपनी पसंद के लड़के से करना चाहती थी शादी, गला दबा मार डाला; ऑनर किलिंग में मां-भाभी अरेस्ट

बिहार में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नालंदा जिले में एक बेटी की हत्या का आरोप उसके अपने मां-बाप और अन्य रिश्तेदारों पर लगा है। रहुई में स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को पंचाने नदी से साड़ी में लिपटा हुआ किशोरी का शव बरामद किया था। अब पुलिस की छानबीन में मामला हॉरर किलिंग का निकला। मामले में मृतका की मां और दो भाभियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पिता और दो भाई अब भी फरार हैं।थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि स्वेता अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी। इसका विरोध घर वाले करते थे।

पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर आये दिन घर में विवाद हो रहा था। पिता चाहते थे कि जमीन बेचकर बेटी की किसी अच्छे घर में शादी कर दें। जबकि, जमीन बेचने का विरोध दोनों बेटे करते थे।। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका की मां और उसकी दो भाभियां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जबकि, पिता और उसके दोनों बेटे की तलाश की जा रही है। चौकीदार के बयान पर 15 मई को रहुई थाना में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें:चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर
ये भी पढ़ें:बिहार में 23 राज्यों से पहुंच रही शराब की खेप, इन जगहों से सबसे ज्यादा

नौ मई को हुई थी हत्या, 6 दिन बाद मिली लाश

पुलिस की जांच में यह पता चला है कि किशोरी की हत्या नौ मई को की गयी थी। उसकी हत्या मारपीट एवं गला दबाकर मां, पिता, दोनों भाई एवं भाभियों ने मिलकर की थी। इसके बाद शव को घर से करीब 200 मीटर दूर पंचाने नदी में साड़ी में लपेट कर फेंक दिया गया था। हत्या के छह दिन बाद मवेशीपालकों की नजर शव पर पड़ी। मवेशी चराने के दौरान तेज दुर्गंध आने पर नदी में पास जाकर देखा तो साड़ी में लिपटा हुआ शव मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, बिहार के इन 8 जिलों से होकर गुजरेगी सड़क
ये भी पढ़ें:बिहार में कब से चलने लगेंगी एसी पिंक बसें, परिवहन निगम से शुरू कर दी तैयारी