दिव्यांगों ने सोहनाग में ब्लॉक बनाने का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
Deoria News - सलेमपुर ब्लॉक मुख्यालय को सोहनाग में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध किया गया। दिव्यांग जनों ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इससे जनता की परेशानियाँ...

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सलेमपुर ब्लॉक मुख्यालय को सलेमपुर से हटाकर सोहनाग में बनवाने के प्रस्ताव का शनिवार को राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। दिव्यांगों ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार हरि प्रसाद को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि सोहनाग में ब्लॉक मुख्यालय बनने से इस क्षेत्र की जनता को सहूलियत के बजाय और परेशानियों में डालने वाला होगा। पहले से ही ब्लॉक से ग्राम पंचायत रजवल, बरसात, वैदौली, पड़री झिल्लीपार, बनकटा मिश्र, जिरासो, बड़हरा, मुसैला बुजुर्ग, मुसैला खुर्द सहित दर्जनों गांव की दूरी 15 किमी से अधिक थी।
अब सोहनाग में ब्लॉक बनने से यह दूरी और बढ़ जाएगी। उन्होंने दिव्यांग जनों की पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने व खुखुन्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमबीबीएस डॉक्टर की स्थायी नियुक्ति करने की मांग किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय कुमार, सुरेश प्रसाद, गिरीश गिरि, उपेन्द्र शर्मा, रामचन्द्र चौहान, मूरत कुशवाहा, विश्वजीत, राजू विश्वकर्मा, राजनाथ गौंड़, वीरेन्द्र प्रसाद, सुदामा,भरत राजभर, निर्मला भारती, पतरु कुशवाहा, बृजपाल यादव, गंगासागर, खेदारु गौंड़,योगेश शर्मा, विनोद गुप्ता, अनिल मद्देशिया, प्रदीप, मदन राय, शशिप्रभा, इंद्रावती देवी, ममता देवी, रमेश गुप्ता, महन्थ, सोनू, कन्हैया गौंड़, विनोद, रामानंद, प्रभावती, रमेश यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।