नवनिर्वाचित प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों का किया सम्मान
Kushinagar News - कुशीनगर। हाटा गांधी स्मारक इण्टरमीडिएट कॉलेज में विद्यालय के नवनिर्वाचित प्रबंध समिति

कुशीनगर। हाटा गांधी स्मारक इण्टरमीडिएट कॉलेज में विद्यालय के नवनिर्वाचित प्रबंध समिति का स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने किया। प्रधानाचार्य नागेश्वर पति त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों ने नवनिर्वाचित प्रबंधक अविनाश कुमार मिश्र उर्फ़ अंशु, विकास मिश्र, अग्निवेश मणि, योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, विश्वास मणि, सच्चिदानंद तिवारी, आशुतोष मिश्र, पुण्यप्रकाश तिवारी, कुंवर प्रताप सिंह, दुर्गेश खरवार, अभिषेक पांडेय आदि का माल्यार्पण व अंग बस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। वरिष्ठतम शिक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय ने समस्त अतिथिगण के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान अमित कुमार, अजय वर्मा, वरुण त्रिपाठी, दयाशंकर मिश्र, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, जदुवीर सिंह, ज्ञानशंकर पाण्डेय, ओमप्रकाश, अवनीश कुशवाहा, विवेक मिश्र, गोविन्द वर्मा, प्रहलाद, बृजेश चौहान, ईश्वर शरण, राजाराम त्रिपाठी, श्रद्धा चौबे, अनामिका सिंह, नीलू शर्मा, बृजेश तिवारी, अजय श्रीवास्तव, शमशाद, सुशील चौहान, राकेश मिश्रा, योगेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।