धुलाई सेंटर से सामान चोरी का केस दर्ज
Gorakhpur News - -धुलाई सेंटर का पूरा सेटअप लगभग पांच लाख का हुआ था चोरी-धुलाई सेंटर का पूरा सेटअप लगभग पांच लाख का हुआ था चोरी चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थ

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के चौरी बदुरहिया स्थित रामसमुझ मौर्या के गाड़ी धुलाई सेंटर से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने धुलाई सेंटर के शटर का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक का सामान चुरा लिया था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर चोरी की घटना की जांच कर रही है। चौरी टोला पूर्वी सतहवा निवासी रामसमुझ मौर्य ने पुलिस को बताया था कि उनके चौरी बदुरहिया में हाइड्रोलिक धुलाई सेंटर है। शुक्रवार की रात में दुकान के शटर का ताला तोड़ कर धुलाई सेंटर का पूरा सेटअप चोरी कर लिया गया है। उसमें रखा हुआ जनरेटर 10 केवी, कंप्रेशर मशीन पांच एचपी मोटर के साथ, शैम्पू टैंक, कार वाशिंग मशीन व अन्य पांच लाख रुपए की कीमत का सामान चोरी हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।