Local Villagers Continue Indefinite Protest for Bridge Construction at Bagmati River अख्ता घाट पर पुल निर्माण को ले 18वें दिन धरना जारी, नही पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLocal Villagers Continue Indefinite Protest for Bridge Construction at Bagmati River

अख्ता घाट पर पुल निर्माण को ले 18वें दिन धरना जारी, नही पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

सुप्पी में बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण के लिए स्थानीय ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम जारी है। धरने का नेतृत्व सिकिन्दर महतो कर रहे हैं, जिन्होंने 11 पंचायतों के लोगों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 19 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
अख्ता घाट पर पुल निर्माण को ले 18वें दिन धरना जारी, नही पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो की अध्यक्षता में विगत 18वें दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम रविवार को भी जारी रहा। धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत 18 दिनों से बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम जारी है। इसके बावजूद भी क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा खुलकर इस आन्दोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पुल निर्माण की दिशा में कोई सार्थक पहल सरकार से नहीं की जा रही है। इसको लेकर पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो द्वारा सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों के लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

ताकि हस्ताक्षर अभियान को संकलित कर एक साथ केन्द्र एवं बिहार सरकार के पास भेजा जा सके। धरना स्थल को पूर्व मुखिया राजनन्दन गांधी, टुन्ना पाठक, उपेन्द्र राम, शैल देवी, एतवरिया देवी, मरछिया देवी, राम बाबू महतो, मोहम्मद हज़रत अली समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।