weather storm and rain alert in up amid intense heat weather will change from west to east UP Weather: यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच आंधी-पानी का अलर्ट, पूरब से पश्चिम तक बदलेगा मौसम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsweather storm and rain alert in up amid intense heat weather will change from west to east

UP Weather: यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच आंधी-पानी का अलर्ट, पूरब से पश्चिम तक बदलेगा मौसम

देश के विभिन्न क्षेत्रों में छह से अधिक परिसंचरण सक्रिय हैं जिससे यूपी का मौसम अनिश्चित सा हो गया है। पाकिस्तान से आए गुबार और राजस्थान की आंधी से शनिवार को दिन के तापमान में 4 डिग्री की कमी आ गई थी। रविवार को तेज धूप खिली और 15-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लू चली।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुर/ गोरखपुरMon, 19 May 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच आंधी-पानी का अलर्ट, पूरब से पश्चिम तक बदलेगा मौसम

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कहीं प्रचंड गर्मी सता रही है तो कहीं मौसम सुहाना हो रखा है। प्रदेश का दक्षिणी क्षेत्र रविवार को धधकता रहा। इसमें कानपुर भी शामिल है। यहां अधिकतम पारा एयरफोर्स वेदर स्टेशन के अनुसार 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। तेज लू चली जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में 22 से 24 मई तक आंधी-पानी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी यूपी में तीन सिस्टम सक्रिय हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार तक इसका प्रभाव बना रहेगा। आसमान में बादल रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

पाकिस्तान से आए गुबार और राजस्थान की आंधी से शनिवार को दिन के तापमान में चार डिग्री की कमी आ गई थी। रविवार को तेज धूप खिली और 15-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लू चली। इसके बावजूद नमी भी अधिक बनी रही जिससे उमस ने भी जीना दूभर कर दिया। देश के विभिन्न क्षेत्रों में छह से अधिक परिसंचरण सक्रिय हैं जिससे यूपी का मौसम अनिश्चित सा हो गया है।

ये भी पढ़ें:रूसी-थाई-नाइजीरियन महिला ड्रग तस्करों पर कसेगा शिकंजा, बड़े अभियान की तैयारी

तापमान फिर चढ़ने लगा, लू की गति बढ़ी

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 38.7 से 42.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। न्यूनतम पारा 28.5 से 25.4 डिग्री हो गया। इसी तरह एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम पारा 43 और न्यूनतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस रहा। लू की गति बढ़ गई है।

परिसंचरणों के पेंच में फंसा यूपी

उत्तर प्रदेश का मौसम देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बन रहे परिसंचरणों में फंस गया है। ऐसे में प्रदेश में कहीं हीट वेव तो कहीं आंधी-पानी के अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। प्रदेश में एकसमान मौसम की स्थितियां नहीं बन रही हैं। ऐसे में पिछले एक सप्ताह से हर तरह की चेतावनी प्रदेश के मौसम के लिए जारी की जा रही है। मौसम के पूर्वानुमान में माना गया था कि मई में अधिक गर्मी पड़ेगी। अधिकतम पारा 44-45 के निकट रहेगा। कानपुर में 22, 23 और 24 को आंधी-पानी की संभावना जताई गई है। इससे मई की गर्मी से राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान भारत के सामने हर मामले में फिसड्डी, म्यूचुअल फंड में अकेले यूपी भारी

प्री मानसून की बारिश होगी

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अब हीट इंडेक्स बढ़ेगा क्योंकि तापमान के साथ नमी का प्रतिशत भी बढ़ रहा है। शुष्क गर्मी की तुलना में उमस में गर्मी का अहसास अधिक होता है। इस सप्ताह प्री मानसूनी बारिश की संभावना है।

पूर्वी यूपी में सिस्टम सक्रिय, सुहाना रहा मौसम

वहीं, पूर्वी यूपी में इस समय तीन सिस्टम सक्रिय हैं। अफगानिस्तान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी यूपी से होकर गुजर रहा है। वहीं अरब सागर से आ रही हवाएं मध्य यूपी में टकराकर एक सिस्टम बना रही हैं। उसका प्रभाव पूर्वी यूपी पर पड़ रहा है। इसके साथ एक ट्रफ लाइन पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी से होकर गुजर रही है। इस कारण पूर्वांचल में मौसम सुहाना बना हुआ है। रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। उनकी रंगत समय-समय पर बदलती रही। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक पूर्वी यूपी में इस सिस्टम का प्रभाव बना रहेगा। इससे दिन और रात के तापमान सामान्य रहेगा। आसमान में बादलों की मौजूदगी रहेगी। गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |