pakistan is lagging behind india in every respect up alone is ahead in mutual fund investment पाकिस्तान भारत के सामने हर मामले में फिसड्डी, म्यूचुअल फंड निवेश में अकेले यूपी भारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newspakistan is lagging behind india in every respect up alone is ahead in mutual fund investment

पाकिस्तान भारत के सामने हर मामले में फिसड्डी, म्यूचुअल फंड निवेश में अकेले यूपी भारी

आतंकियों के पनाहगार पाक से 3 गुना रकम अपने यूपी ने ही लगा रखी है। विशेषज्ञों का कहना है कि जोखिम उठाकर पैसे कमाने की चाह लगातार बढ़ रही है। युवाओं का रुझान भी बढ़ रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों की बात करें तो म्यूचुअल फंड में यूपी से निवेश का आंकड़ा 3.22 लाख करोड़ है।

Ajay Singh आशीष दीक्षित, कानपुरMon, 19 May 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान भारत के सामने हर मामले में फिसड्डी, म्यूचुअल फंड निवेश में अकेले यूपी भारी

पहलगाम हमले के बाद हुए संघर्ष में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। सैन्य ताकत ही नहीं, पाकिस्तान भारत से हर मामले में फिसड्डी है। अगर म्यूचुअल फंड में निवेश की बात करें तो अकेले उत्तर प्रदेश ही पड़ोसी मुल्क पर भारी है। आतंकियों के पनाहगार पाक से तीन गुना रकम अपने यूपी ने ही लगा रखी है। विशेषज्ञों का कहना है कि जोखिम उठाकर पैसे कमाने की चाह लगातार बढ़ रही है। युवाओं का रुझान भी बढ़ रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों की बात करें तो म्यूचुअल फंड में यूपी से निवेश का आंकड़ा 3.22 लाख करोड़ है। म्युचुअल फंड एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अनुसार पाक ने म्यूचुअल फंड में 1.04 लाख करोड़ (भारतीय मूल्य) लगा रहे हैं।

सर्वाधिक निवेश लखनऊ, कानपुर से

केश्री ब्रोकिंग के फाउंडर राजीव सिंह के मुताबिक म्यूचुअल फंड में यूपी से सर्वाधिक निवेश लखनऊ और कानपुर से किया गया। लखनऊ से 47319 करोड़ व कानपुर से 33990 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। तीसरे स्थान पर वाराणसी 15329 करोड़, चौथे पर आगरा रहा जिसने 13996 करोड़ का निवेश कर रखा है। पांचवें नंबर पर मेरठ ने 8664 करोड़ तो छठवें नंबर पर गोरखपुर ने 7331 करोड़ रुपये लगा रखे हैं। एसोसिएशन के मुताबिक सालभर में सबसे अधिक इजाफा लखनऊ में 9364 करोड़ का हुआ है।

ये भी पढ़ें:पुलिस से भागते-भागते नहर में गिरी बदमाशों की कार, बचाने में सिपाही ने गंवाई जान

देश में छठे स्थान पर यूपी, महाराष्ट्र की बादशाहत बरकरार

म्यूचुअल फंड निवेश में देश के टॉप-100 शहरों में उत्तर प्रदेश के 11 शहर हैं। वहीं, देशभर में यूपी छठे स्थान पर है। सबसे अधिक पैसा महाराष्ट्र के लोगों ने लगा रखा है। दूसरे पर नई दिल्ली और तीसरे स्थान पर गुजरात है। चौथे व पांचवें स्थान पर कर्नाटक और पश्चिम बंगाल हैं।

ये भी पढ़ें:25 मई से शुरू होगा नौतपा, 9 दिन प्रचंड रूप में सताएगी गर्मी; ये उपाय देंगे राहत

कनपुरियों में भी तेजी से बढ़ रहा क्रेज

बेहतरीन रिटर्न की बदौलत म्यूचुअल फंड के प्रति कानपुर के लोगों की भी दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कानपुर का म्यूचुअल फंड में निवेश 5,386 करोड़ तक बढ़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2027 तक कानपुर का म्यूचुअल फंड में निवेश 50 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा।

इन पर करें गौर

- 20 करोड़ देश में कुल म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या

- 18 हजार म्यूचुअल फंड में निवेश के हर महीने आवेदन

- 70 लाख करोड़ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में देश का निवेश