पुलिस से भागते-भागते नहर में जा गिरी बदमाशों की कार, बचाने में सिपाही ने गंवाई जान; जानें कैसे क्या हुआ
डायल-112 पर तैनात सिपाही मनोज, जर्रार हुसैन और गंगाराम बदमाशों का पीछा करने लगे। इस दौरान बदमाशों की कार सालमाबाद नहर पर खंभे से टकराकर पानी में जा गिरी। उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे सिपाही की करंट से मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यूपी के बिजनौर में शुक्रवार की देर रात पुलिस से भागते-भागते बदमाशों की कार नहर में जा गिरी। उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे सिपाही की करंट से मौत का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिपाही को करंट लगने और लोगों के बचाने के लिए शोर मचाने की आवाजें भी आ रही हैं। सिपाही मनोज कुमार अपने साथी सिपाही के साथ कार में मौजूद बदमाश को निकालने का प्रयास कर रहा है, इसी दौरान करंट लगने से वह नहर में डूब गया। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
शुक्रवार देर रात कार सवार बदमाशों ने शहर कोतवाली के नगीना रोड पर चक्कर चौराहे के पास ट्रक चालक से मारपीट की थी और कई राउंड फायरिंग की थी। सूचना पर डायल-112 पर तैनात सिपाही मनोज, जर्रार हुसैन और गंगाराम बदमाशों का पीछा करने लगे। इस दौरान बदमाशों की कार सालमाबाद नहर पर खंभे से टकराकर पानी में गिर गई थी।
बागपत के गांव हेवा थाना छपरौली जिला बागपत निवासी सिपाही मनोज और सिपाही गंगाराम बदमाशों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। इसी दौरान निवासी टूटे खंभे से बिजली का करंट नहर में आ गया और सिपाही मनोज की मौत हो गई।
घटना के दो दिन बाद सिपाही मनोज की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मिनट छह सेकंड के इस वीडियो में सिपाही मनोज व गंगाराम कार के अंदर मौजूद बदमाश को बचाने का भरपूर प्रयास कर रह रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि नहर में गिरी कार को थामे दोनों सिपाही कुछ युवकों को बुला रहे हैं। इसी दौरान अचानक दोनों को करंट लगता है। जिस पर बाहर खड़े लोग उसे गाड़ी छोड़कर बाहर निकलने के लिए बोल रहे हैं। एक सिपाही तो किसी तरह बाहर आ गया लेकिन मनोज वहीं पानी के अंदर चला गया।