टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट, फ्रंट डिजाइन से उठ गया पर्दा; जानिए कितनी बदलेगी SUV
हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।

हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ग्राहकों को नई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। अब लॉन्च से ठीक पहले नई वेन्यू को एक बार फिर स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं नई वेन्यू के संभावित डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
दिल्ली में हुई स्पॉट
लेटेस्ट स्पाई शॉट्स अनुज बंसल की हैं जिसमें न्यू जेनरेशन हुंडई वेन्यू के फ्रंट का काफी हिस्सा दिखता है। दिलचस्प बात यह है कि इस खास टेस्ट म्यूल पर पुणे आरटीओ से MH12 अस्थायी पंजीकरण प्लेट लगी हुई है। लेकिन इसे दिल्ली एनसीआर में एयरपोर्ट के पास महिपालपुर में देखा गया। बता दें कि पहली बार न्यू जेनरेशन हुंडई वेन्यू के सामने वाले हिस्से को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
कुछ ऐसी है डिजाइन
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में ग्राहकों को वर्टिकली स्टैक्ड हेडलाइट सेटअप देखने को मिल सकता है जो हुंडई क्रेटा में भी मौजूद है। इसके अलावा, एसयूवी के फ्रंट में एलइडी डीआरएल यूनिट भी देखने को मिलती है। दूसरी ओर हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के रियर में क्रेटा से इंस्पायर्ड टेललाइट देखने को मिलती है। उम्मीद की जा रही है की नई हुंडई वेन्यू में ग्राहकों को नया अलॉय व्हील देखने को मिलेगा। इसके अलावा, एसयूवी के केबिन में ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स और मॉडर्न इक्विपमेंट के साथ नया डैशबोर्ड भी मिल सकता है।
पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव
हुंडई ने नई वेन्यू के लिए लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 2025 के त्यौहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जाएगा। इंजन स्पेक्स की बात करें तो इसमें मौजूदा 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।