बाजार में उतरते ही धमाल, 142 रुपये का शेयर पहले ही दिन 189 रुपये पर पहुंचा
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर 26% से अधिक के प्रीमियम के साथ 180 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्ट होते ही वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 189 रुपये पर पहुंच गए हैं। IPO में वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर का दाम 142 रुपये था।

एक छोटी कंपनी वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर 26 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 180 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्ट होते ही वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 189 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर का दाम 142 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 9 मई 2025 को खुला था और यह 14 मई 2025 तक ओपन रहा। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 93.29 करोड़ रुपये का था।
कंपनी का बिजनेस
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक लिमिटेड (VGIL) की शुरुआत सितंबर 1997 में हुई थी। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक, नागपुर स्थित एक आईटी सर्विसेज एंड कंसल्टिंग फर्म है। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक लिमिटेड बैंकिंग एंड फाइनेंस, ईआरपी, ई-गवर्नमेंट, वेब सर्विसेज, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, IoT और सिस्टम इंटीग्रेशन समेत कई सेक्टर्स में इनोवेटिव सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी ने 5000 से ज्यादा बैंक ब्रांचेज, मैन्युफैक्चरिंग फर्मों और बिजनेसेज को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराए हैं।
कंपनी के IPO पर लगा था 231 गुना से ज्यादा दांव
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक लिमिटेड का आईपीओ टोटल 231.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 134.03 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 590.27 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 129.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए 1,42,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 87.95 पर्सेंट थी, जो कि अब 64.72 पर्सेंट रह गई है। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।