Q4 रिजल्ट देखकर गदगद हुए निवेशक, 14% चढ़ा कंपनी का शेयर, मची है लूट
घाटे से जूझ रही लॉजिस्टिक कंपनी को मार्च क्वार्टर में 72.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। इसके पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को इसी पीरियड में 68.47 करोड़ रपुये का घाटा हुआ था। बता दें, डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयरों में 14 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।

कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर उनके शेयरों पर भी साफ दिख रहा है। डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। घाटे से जूझ रही लॉजिस्टिक कंपनी को मार्च क्वार्टर में 72.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। इसके पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को इसी पीरियड में 68.47 करोड़ रपुये का घाटा हुआ था। बता दें, डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयरों में 14 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।
बीएसई में आज डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर 336.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में दिन में 14 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 367.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई (10.48 बजे सुबह के आंकड़े) पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही की तुलना में 3 गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट
बीते वित्त वर्ष के दिसंबर क्वार्टर में डेल्हीवरी का नेट प्रॉफिट 24.99 करोड़ रुपये रहा था। यानी सिर्फ दिसंबर तिमाही की तुलना में देखें तो नेट प्रॉफिट 3 गुना बढ़ा है। बता दें, मार्च क्वार्टर में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवन्यू 2191.57 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि, दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का रेवन्यू 2378.30 करोड़ रुपये रहा था।
EBITDA की बात करें तो मार्च क्वार्टर में यह 160 प्रतिशत की उछाल के बाद 119 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का EBITDA 16.3 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 162.11 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 249.19 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
पिछले 3 महीने में यह स्टॉक 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल से डेल्हीवरी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 17 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हो चुका है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)