Share Market Live Updates 19 May: शेयर मार्केट में कमजोरी, सेंसेक्स-निफ्टी लाल, ऑटो स्टॉक्स मस्त, आईटी पस्त
Share Market Live Updates 19 May: सेंसेक्स गिरावट का शतक लगाकर 112 अंक नीचे 82218 पर है। वहीं, निफ्टी 13 अंकों के नुकसान के साथ 25006 पर है। निफ्टी टॉप गेनर में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनीलीवर हैं।

10:40 AM Share Market Live Updates 19 May: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर है। सेंसेक्स 41 अंकों की गिरावट के साथ 82,289 के लेवल पर आ गया है। हालांकि, निफ्टी महज 1 अंक ऊपर 25021 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी नेक्स्ट 50, बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे इंडेक्स हरे निशान पर हैं। फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, हेल्थ केयर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। निफ्टी आईटी में गिरावट है। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी हरे निशान पर है।
9:45 AM Share Market Live Updates 19 May: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर है। सेंसेक्स गिरावट का शतक लगाकर 112 अंक नीचे 82218 पर है। वहीं, निफ्टी 13 अंकों के नुकसान के साथ 25006 पर है। निफ्टी टॉप गेनर में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनीलीवर हैं। वहीं, टॉप लूजर में आई स्टॉक्स इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस और टेक महिंद्रा हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 19 May: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सुस्त रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 24 अंक ऊपर 82354 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 14 अंक नीचे मगर 25000 के पार खुलने में कामयाब रहा। दूसरी ओर आज खरीदने के लिए बाजार विशेषज्ञ प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान उपाध्यक्ष वैशाली पारेख, आनंद राठी में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च मेहुल कोठारी, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में रिसर्च एवीपी महेश एम ओझा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ऐंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने 100 रुपये से कम के छह इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें एनएमडीसी, एडलवाइस, एचसीसी, बीएल कश्यप, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज और स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
Share Market Live Updates 19 May: घरेलू शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 के कमजोर वैश्विक बाजार संकेतों के बाद आज गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। अमेरिका-चीन टैरिफ समझौते के बीच पिछले सप्ताह एशियाई बाजारों में गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इस सप्ताह निवेशक शेयर बाजार की कुछ प्रमुख मुद्राओं पर नजर रखेंगे, जिनमें चौथी तिमाही के नतीजे, उच्च आवृत्ति वाले आर्थिक संकेतक, वैश्विक व्यापार समझौतों में विकास और भारत-पाकिस्तान तनाव पर कोई अपडेट शामिल है।
शुक्रवार को घरेलू इक्विटी बाजार सूचकांक तेज तेजी के बाद उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 82,330.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत कम होकर 25,019.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियन मार्केट
एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 0.2 प्रतिशत कम हो गया। जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 0.54 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स 0.36 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.47 प्रतिशत और कोस्डैक 0.77 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स कम ओपनिंग का संकेत दे रहा है।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,065 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 13 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 331.99 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 42,654.74 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 41.45 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 5,958.38 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 98.78 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 19,211.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
मूडीज ने घटा दी अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग
मूडीज ने देश के बढ़ते 36,000 अरब डॉलर के कर्ज के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए अमेरिका की शीर्ष संप्रभु क्रेडिट रेटिंग में एक पायदान की कटौती की है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने अमेरिकी सरकार की लंबे समय से चली आ रही रेटिंग को एक पायदान घटाकर 'ए' से 'एए1' कर दिया है और इसके दृष्टिकोण को 'नकारात्मक' से 'स्थिर' कर दिया है।
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने टीवी इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका के वित्त मंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने धमकी दी थी कि वह उन व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क लगाएंगे जो सौदों पर 'सद्भावना' से बातचीत नहीं करते हैं।
सोने के भाव
डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। हाजिर सोने की कीमत 1.4 प्रतिशत बढ़कर 3,247.40 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 2 प्रतिशत बढ़कर 3,251.90 डॉलर हो गया।
कच्चे तेल की कीमतें
ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता के परिणाम और चीन से प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखने वाले निवेशकों के साथ कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ा बदलाव किया गया था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.03 प्रतिशत बढ़कर 65.43 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी क्रूड 0.05 प्रतिशत बढ़कर 62.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया।