Home Guard Recruitment in Bhagalpur 1400 Candidates Invited 1030 Present होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दूसरे दिन उपस्थित हुए 1030 अभ्यर्थी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHome Guard Recruitment in Bhagalpur 1400 Candidates Invited 1030 Present

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दूसरे दिन उपस्थित हुए 1030 अभ्यर्थी

भागलपुर में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दूसरे दिन 1400 में से 1030 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। क्वालिफाइंग स्पर्धा में 1600 मीटर दौड़ पूरी की गई और हाईट-चेस्ट मापी एवं मेडिकल जांच की गई। 17 मई से 14 जून के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दूसरे दिन उपस्थित हुए 1030 अभ्यर्थी

भागलपुर। जिला में शुरू हुई होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान आमंत्रित 1400 अभ्यर्थियों में कुल 1030 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे तक क्वालिफाइंग स्पर्धा में 1600 मीटर दौड. की प्रक्रिया को पूर्ण करा लिया गया था। जिसमें क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों का हाईट-चेस्ट मापी और मेडिकल जांच प्रक्रिया की जाती रही। दोपहर बाद से लेकर शाम तक स्कोरिंग राउंड का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हाई जंप, लांग जंप और गोला फेंक स्पर्धा आयोजित की जायेगी। इस बात की जानकारी वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि 17 मई से लेकर 14 जून तक होमगार्ड बहाली में आवेदन करने वाले 29 हजार 761 अभ्यर्थियों में से प्रत्येक दिन1400 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। जोकि जिला में 666 रिक्तियों के लिए बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।