जमीन संबंधी विवाद में की गयी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
सीवान के पालनगर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर वीरेन्द्र प्रसाद की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी शीला कुमारी देवी ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए...

सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पालनगर इलाके में गुरुवार की देर रात हुए प्रॉपर्टी डीलर वीरेन्द्र प्रसाद हत्याकांड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतक की पत्नी शीला कुमारी देवी के आवेदन के आधार पर राजाराम सहित कुल नौ लोगों को आरोपित बनाया गया है। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस इस मामले की जांच - पड़ताल तेज करते हुए आरोपितों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। हालांकि, रविवार की शाम तक एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी थी। आरोपितों के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पत्नी ने आवेदन के जरिए बताया है कि घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद है। जमीन संबंधी विवाद को लेकर इसके पति की हत्या की गयी है। गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर स्थित नवनिर्मित मकान पर ही गुरुवार को एमएच नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा निवासी स्व. महंथ प्रसाद का 47 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद की हत्याकर शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया था। वीरेन्द्र प्रसाद अपने इस मकान पर अकेले ही रहते थे। पत्नी चांद परसा स्थित एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं, इसलिए गांव पर ही रहती हैं। बच्चे भी दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई करते हैं। गुरुवार की देर शाम पत्नी ने वीरेन्द्र प्रसाद के मोबाइल फोन पर कॉल कर हाल- चाल जानना चाहा। लेकिन, घंटी बजने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो मोहल्ले के आसपास के लोगों को देखने की बात कही थी। आसपास के लोगों ने बताया था कि मकान तो खुला था लेकिन वीरेन्द्र प्रसाद का कोई पता नहीं है। तब पत्नी व परिजन पाल नगर स्थित मकान पर पहुंचे थे और वीरेन्द्र प्रसाद की खोजबीन शुरू की थी। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस की टीम ने ही टंकी में शव को देखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।