Bihar Teachers Union Threatens Protest Over Unresolved Issues शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Teachers Union Threatens Protest Over Unresolved Issues

शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने डीईओ को पत्र लिखकर वार्ता करने की मांग की है। शिक्षकों के वेतन में कटौती,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 19 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के जिला सचिव ने इस संबंध में डीईओ को पत्र लिख वार्ता करने के लिए कहा है। संघ के अनुसार जिले के शिक्षकों की समस्याएं विगत कई वर्षों से लंबित हैं। इसका समाधान डीईओ कार्यालय स्तर से अब तक नहीं हो सका है। इससे शिक्षकों के बीच रोष है। संघ ने डीईओ को मांग पत्र भी सौंपा है। इसमें आंदोलन व संघर्ष के दौरान शिक्षकों के वेतन में किए गये कटौती का भुगतान करने के लिए कहा गया है।

भोजपुर में 50% से अधिक मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है। यह पद प्रोन्नति से भरे जाते हैं। जिले में कार्यरत स्नातकोत्तर योग्यताधारी स्नातक प्रशिकित शिक्षक को प्रमोशन देने की मांग की गयी है। शिक्षकों के सभी तरह के बकाया एरियर व वेतन का भुगतान करने के लिए कहा गया है। साथ ही ল नियोजित शिक्षकों के ईपीएफ कटौती नियमित करने व विशिष्ठ शिक्षकों के वेतन निर्धारण करने की मांग की गयी है। कोषागार चयनित शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग भी ज्ञापन में उठायी गयी है। बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली के तहत बेसिक ग्रेड में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रमोशन देने की मांग की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।