11वीं परीक्षा में शामिल होंगे 31,633 परीक्षार्थी
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आज से शुरू होने वाली झारखंड अधिविद्य परिषद् की 11वीं परीक्षा-2025 में पलामू जिला में 31,633 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की

मेदिनीनगर। झारखंड अधिविद्य परिषद् की 11वीं परीक्षा-2025 में पलामू जिला में 31,633 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा 20 से प्रारंभ होगी, जो 22 मई को समाप्त होगी। परीक्षा दोनों पालियों में ली जाएगी। परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को जैक से प्राप्त गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया है। 11वीं परीक्षा में कला संकाय में 13028, कॉमर्स में 620 और विज्ञान संकाय में 17,958 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक विषय से 40 अंकों से बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों को केंद्र पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।