Violent Clashes Erupt Over Old Dispute in Yogapatti Multiple Injured मारपीट में चला फरसा पति-पत्नी व पोता जख्मी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsViolent Clashes Erupt Over Old Dispute in Yogapatti Multiple Injured

मारपीट में चला फरसा पति-पत्नी व पोता जख्मी

योगापट्टी थाना क्षेत्र में एक पुरानी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला किया। इस घटना में पति-पत्नी और अन्य परिवार के सदस्य घायल हो गए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 20 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में चला फरसा  पति-पत्नी व पोता जख्मी

शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी थाना क्षेत्र में पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडे से मारपीट की है और फरसा से वार भी किया है। जिसमें पति पत्नी पोता व परिवार के अन्य लोक भी जख्मी हो गए हैं । सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करया गया है। हालांकि सभी खतरे से बाहर बाताये जा रहे हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामले में पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीड़ित थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी गोपीचंद महतो ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि बारह मई को वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था ।

उसी दौरान गांव के ही बीरबल महतो पूर्व के विवाद को लेकर गाली दे रहा था। मैंने उसे गाली देने से मना किया इसी बात से वह और नाराज हो गया बात इतनी बढ़ गई की वह जोर जोर से गाली देने लगा इसके चिख और गाली को सुनकर उसके परिवार के संजय महतो, सुरेश महतो, रामधन महतो,रामलख महतो, चंदन कुमार,चंपा देवी, सुलेखा देवी व कृष्णावती देवी एकाएक कर पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।